Kerala CM Vijayan should resign BJP intensifies demand says corruption should also be investigated केरल के CM विजयन इस्तीफा दें; भाजपा ने तेज की मांग, बोली- भ्रष्टाचार की भी जांच हो, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala CM Vijayan should resign BJP intensifies demand says corruption should also be investigated

केरल के CM विजयन इस्तीफा दें; भाजपा ने तेज की मांग, बोली- भ्रष्टाचार की भी जांच हो

  • भाजपा की ओर से यह मांग राज्य में सत्तारूढ़ माकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री जी. सुधाकरन द्वारा केरल सरकार के इस दावे पर सवाल उठाए जाने के बाद आई है कि वामपंथी शासन के दौरान केरल विभिन्न मोर्चों पर शीर्ष पर है।

Himanshu Tiwari भाषाWed, 9 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
केरल के CM विजयन इस्तीफा दें; भाजपा ने तेज की मांग, बोली- भ्रष्टाचार की भी जांच हो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे और उनकी सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से यह मांग राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री जी. सुधाकरन द्वारा केरल सरकार के इस दावे पर सवाल उठाए जाने के बाद आई है कि वामपंथी शासन के दौरान केरल विभिन्न मोर्चों पर शीर्ष पर है।

भाजपा के आरोप पर केरल सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि वामपंथी सरकार में मंत्री रहे सुधाकरन ने प्रासंगिक सवाल पूछे हैं। वडक्कन ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने पूछा है कि क्या केरल अब भारत में मादक पदार्थों के दुरुपयोग मामले में शीर्ष पर है? उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में बात की है, जहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के बारे में भी बात की है, जिससे समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं।’’

माकपा नेता की कथित टिप्पणी के आधार पर भाजपा नेता ने विजयन से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। वडक्कन ने कहा, ‘‘राजीव चंद्रशेखर (वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री) ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है क्योंकि भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। हम राजीव चंद्रशेखर द्वारा किए गए दावे को दोहराते हैं और पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग करते हैं।’’