श्री सालासर बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर कोलकाता के गायक पेश करेंगे भजन
चैत पूर्णिमा, 12 अप्रैल को श्री सालासर बालाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस बार कोलकाता के भजन गायक भजनों की माला पेश करेंगे। मंदिर का...

चैत पूर्णिमा यानी 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाए जाने वाले श्री सालासर बालाजी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर को बैठक हुई। शहर के शहीद रोड पाराडाइज सिनेमा के पास स्थित मंदिर हुई बैठक में श्री सालासर बालाजी के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इस बार जन्मोत्सव में इस बार कोलकाता के नामचीन गायक भजनों की माला पेश करेंगे। मंदिर का अलौकिक शृंगार होगा। बैठक अध्यक्षता करते हुए प्रवीण मोर ने बताया कि श्री सालासर बालाजी महाराज की जयंती के दिन 12 अप्रैल की सुबह से लेकर रात तक कई कार्यक्रम होंगे। पूरे मंदिर के साथ ही श्री सालासर बालाजी महाराज का विशेष शृंगार किया जाएगा। शनिवार की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण के बाद गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकलेगी। आलौकिक श्रृंगार, पूजा-अर्चना और अखंड ज्योत प्रारंभ होगा। इसके बाद श्री संगीतमयी रामचरितमानस का पाठ होगा। दोपहर करीब में श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
शाम में केपी रोड स्थित श्री मारवाड़ी पंचायत भवन में कार्यक्रम होंगे। शाम 6 बजे पूजा शुरू होगी और ज्योति जलायी जाएगी। 7.30 बजे जागरण होगा। कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक जयप्रकाश जी महाराज भजनों की माला पेश करेंगे। प्रवीण मोर ने बताया कि दूसरे दिन 13 अप्रैल रविवार की दोपहर मारवाड़ी पंचायत भवन में पूजन के बाद भगवान को 56 भोग लगेगा। भंडारा का प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर श्री सालासार बालाजी मंदिर को फूल-माला और रंग-बिरंगी लाइट सजाया जाएगा। बैठक में बालाजी परिवार के विनोद जसरापुरिया,पवन मोर, रामावतार धानुका, सुरेश अग्रवाल व कुंदन लाल सहित अन्य परिवार के सदस्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।