सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक ने करायी गेहूं का क्राप कटिंग
बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचातय के मठिया गांव में किया गया गेहूं का क्रॉप कटिंग ब ब ब ब

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार फसल सहायता योजना अंतर्गत बुधवार को जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत मठिया गांव में गेहूं का क्रॉप कटिंग किया गया। पटना सांख्यकी विभाग से आयी उप निदेशक शशि प्रभा की उपस्थिति में कृषक चंचल कुमार के खेत में फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीई एग्री एप के माध्यम से करायी गई। उप निदेशक द्वारा गेहूं की फसल के उत्पादन को जानने के लिए खुद अपनी मौजूदगी में प्रखण्ड गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग कराते हुए गेहूं के उत्पादन व लागत का आंकलन करने की कोशिश की गयी। उसी के जरिए जिला में होने वाले गेहूं की उत्पादन का मानक सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।