Former President Ram Nath Kovind Highlights India s Economic Growth at International Conference यूपीआई का संपूर्ण विश्‍व ने लोहा मानाः रामनाथ कोविंद, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsFormer President Ram Nath Kovind Highlights India s Economic Growth at International Conference

यूपीआई का संपूर्ण विश्‍व ने लोहा मानाः रामनाथ कोविंद

गाजियाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यूपीआई की वैश्विक स्वीकृति और भारत की 5वीं सबसे बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 9 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
यूपीआई का संपूर्ण विश्‍व ने लोहा मानाः रामनाथ कोविंद

गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस यूसी में बुधवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअली शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़े हैं। देशवासियों का असीम परिश्रम, स्‍टार्टअप और सरकार के प्रयास अदृश्‍य शक्ति हैं। यूपीआई का संपूर्ण विश्‍व लोहा मान चुका है। हमारी अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है और आज हम 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए हम सभी देशवासियों को एकजुट होना होकर आगे बढ़ना होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि एनईटीएफ के चेयरमैन प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने कहा कि विकसित भारत का मतलब केवल शहरी विकास से ही नहीं बल्कि ग्रामीण विकास से भी है, जिसके तहत आज गांवों को भी विकसित किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की महत्ता पर भी चर्चा की। सम्मेलन में देश-विदेश से मैनेजमेंट, पत्रकारिता, कंप्यूटर साइंस, उद्यमिता एवं विज्ञान क्षेत्र के 250 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए गए। संस्थान निदेशक डॉ. पूजा रस्तोगी के मार्गदर्शन में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता महासचिव राकेश छारिया ने की। सम्मेलन में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।