अरविन्द पाठक बने अध्यक्ष, डा विश्वनाथ प्रबंधक
Shravasti News - श्रावस्ती के जनता इंटर कालेज पटना खरगौरा में बुधवार को प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। चुनाव में अरविन्द कुमार पाठक को अध्यक्ष, डा विश्वनाथ मिश्र को प्रबंधक, ओम प्रकाश वर्मा को उपाध्यक्ष...

श्रावस्ती। जनता इंटर कालेज पटना खरगौरा की संस्था जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंध समिति का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया। चुनाव अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नियुक्त प्रभारी डीआईओस विजय बहादुर की देखरेख में चुनाव कराया गया। जिसमें अरविन्द कुमार पाठक को अध्यक्ष व डा विश्वनाथ मिश्र को प्रबंधक बनाया गया। इसी तरह से उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा व उप प्रबंधक अजय कुमार पाठक को बनाया गया। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शंकर वर्मा और संप्रेक्षक प्रहलाद चौधरी बनाए गए। मंत्री के पद पर अरविंद कुमार पांडेय व अवनींद्र पाठक ने नामांकन कराया। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कुल 22 मतदातों ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में अरविंद पांडेय को 17 व अवनींद्र पाठक को पांच मत मिले। इस प्रकार अरविंद पांडेय 12 मतों से विजयी घोषित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।