man lost his life while trying to save a cat kitten first he was run over by a truck then hit by a car बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश में गई जान, पहले ट्रक ने रौंदा; फिर कार ने भी मारी टक्कर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़man lost his life while trying to save a cat kitten first he was run over by a truck then hit by a car

बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश में गई जान, पहले ट्रक ने रौंदा; फिर कार ने भी मारी टक्कर

  • जैसे ही सिजो ने बीच सड़क में बिल्ली के बच्चे को देखा, वो बिना कुछ सोचे-समझे बाइक से उतरकर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी।

Himanshu Tiwari पीटीआईWed, 9 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश में गई जान, पहले ट्रक ने रौंदा; फिर कार ने भी मारी टक्कर

केरल के त्रिशूर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक शख्स ने सड़क के बीच फंसी एक बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। मरने वाले की पहचान 44 साल के सिजो के रूप में हुई है, जो मंगलवार रात अपने कुत्तों के लिए मांस का स्क्रैप खरीदकर घर लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सिजो ने बीच सड़क में बिल्ली के बच्चे को देखा, वो बिना कुछ सोचे-समझे बाइक से उतरकर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन्हें टक्कर मार दी।

ट्रक के बाद कार ने भी मारी टक्कर

हादसे के कुछ सेकेंड बाद ही सामने से आ रही एक कार ने भी उन्हें टक्कर मारी। घायल सिजो को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और जल्द ही उसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीवी चैनलों ने भी इसे प्रमुखता से दिखाया।

ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज

मनुथी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि लॉरी ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (लापरवाही से मौत) और 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। ड्राइवर की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिजो एक बेहद नेकदिल इंसान थे और जानवरों से उन्हें खास लगाव था। उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।