Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah Criticizes Waqf Amendment Act Amid National Discontent नए वक्फ कानून से पूरे देश में असंतोष : उमर अब्दुल्ला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsJammu and Kashmir CM Omar Abdullah Criticizes Waqf Amendment Act Amid National Discontent

नए वक्फ कानून से पूरे देश में असंतोष : उमर अब्दुल्ला

- जम्मू-कश्मीर के सीएम ने वक्फ संशोधन अधिनियम की आलोचना की जम्मू, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
नए वक्फ कानून से पूरे देश में असंतोष : उमर अब्दुल्ला

- जम्मू-कश्मीर के सीएम ने वक्फ संशोधन अधिनियम की आलोचना की जम्मू, एजेंसी।

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, इसने पूरे देश में व्यापक असंतोष पैदा किया है।

अब्दुल्ला ने कहा, देश का एक बड़ा वर्ग इस नए कानून से परेशान है और उन्हें लगता है कि सरकार उनके धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा, वक्फ संशोधन अधिनियम की कोई आवश्यकता नहीं थी। एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से गैर-मुसलमानों को वक्फ गतिविधियों की समीक्षा करने की अनुमति देने वाले प्रावधान पर आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री ने समावेश की निष्पक्षता पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या क्या आप गैर-हिंदुओं को किसी अन्य बोर्ड पर नियंत्रण रखने की अनुमति देते हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर करेगी

नेशनल कॉन्फ्रेंस वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में रिट याचिका दायर करेगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक तनवीर सादिक ने बुधवार को कहा कि यह कानूनी लड़ाई अब वहीं लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि नेकां का मानना ​​है कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के धार्मिक मामलों में संवैधानिक रूप से चिंताजनक हस्तक्षेप है।

मीरवाइज का दावा, मुस्लिम संस्था को वक्फ पर बैठक करने की अनुमति नहीं दी

श्रीनगर, एजेंसी।

मीरवाइज उमर फारूक के कार्यालय ने बुधवार को दावा किया कि कश्मीर में अधिकारियों ने मुताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) को वक्फ अधिनियम के मुद्दे पर बैठक करने की अनुमति नहीं दी। एमएमयू की बैठक यहां शहर के निगीन इलाके में मीरवाइज के आवास पर होनी थी। मीरवाइज हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु हैं।

वक्फ संपत्तियों पर अपना कब्जा जमाने वाले कर रहे प्रदर्शन : सिद्दीकी

नई दिल्ली, एजेंसी।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दावा किया कि जिन्होंने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाया हुआ, वही लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह कानून अंततः देश भर के मुसलमानों के कल्याण के लिए काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।