minor girl kidnapped gangraped in rajasthan kota friend brother held her hostage घर छोड़ने के बहाने नाबालिग का किडनैप, 3 दिन तक दोस्तों संग गैंगरेप; राजस्थान में सहेली का भाई बना हैवान, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़minor girl kidnapped gangraped in rajasthan kota friend brother held her hostage

घर छोड़ने के बहाने नाबालिग का किडनैप, 3 दिन तक दोस्तों संग गैंगरेप; राजस्थान में सहेली का भाई बना हैवान

राजस्थान के कोटा जिले में भरोसे को चकनाचूर करने की घटना सामने आई है। जिले में एक नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ तीन दिन तक गैंगरेप किया गया। परिजनों को पीड़िता बदहवास हालत में मिली थी। जिसके बाद इसकी जानकारी और शिकायत पुलिस थाने में दी गई

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, कोटाThu, 10 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
घर छोड़ने के बहाने नाबालिग का किडनैप, 3 दिन तक दोस्तों संग गैंगरेप; राजस्थान में सहेली का भाई बना हैवान

राजस्थान के कोटा जिले में भरोसे को चकनाचूर करने की घटना सामने आई है। जिले में एक नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ तीन दिन तक गैंगरेप किया गया। परिजनों को पीड़िता बदहवास हालत में मिली थी। जिसके बाद इसकी जानकारी और शिकायत पुलिस थाने में दी गई। जिसपर पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि पीड़िता अपनी सहेली के घर गई थी। वहां से सहेली का भाई उसे घर छोड़ने जा रहा था।

पीड़िता का आरोप है सहेली के भाई ने उसका अपहरण किया और दोस्तो संग मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं पुलिस आरोपियों की उम्र की जांच कर रही है। पीड़िता के परिवार ने बताया कि 15 साल की किशोरी अपनी मां के साथ रहती है। परिवार की शिकायत के मुताबिक, 2 अप्रैल को मां को किसी काम से शहर से बाहर जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने बेटी को दादा-दादी के पास छोड़ दिया। 3 अप्रैल को नाबालिग की सहेली का फोन आया और उसने दोपहर में पढ़ने और खेलने के लिए अपने घर बुलाया।

दिनभर सहेली के घर रहने के बाद शाम को सहेली ने अपने भाई से कहा कि वह उसकी दोस्त को घर छोड़ दे। भाई ने इस मौके का फायदा उठाया और नाबालिग को बंधक बनाकर तीन दिन एक गोदाम पर रखा। यहां अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश शुरू कर दी। 2 थानों की पुलिस ने मिलकर 6-10 घंटे तक तलाश की। मां ने सहेली के बारे में बताया तो पुलिस उसके घर पहुंची।

सहेली ने बताया कि उसके भाई ने घर छोड़ने के लिए कहा था। भाई के गायब मिलने पर पुलिस को शक हुआ। वहीं डीएसपी योगेश शर्मा के अनुसार, पहली प्राथमिकता पीड़िता की देखभाल थी। उसका मेडिकल कराया गया है और वह स्वस्थ है। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपियों की उम्र की जांच उन्हें हिरासत में लेने के बाद की जाएगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर