Celebration of Mahavir Jayanti by Jain Community with Devotion and Grandeur जैन समाज ने धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCelebration of Mahavir Jayanti by Jain Community with Devotion and Grandeur

जैन समाज ने धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

रुद्रपुर में जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर अभिषेक, पूजा और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। वक्ताओं ने महावीर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 10 April 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
जैन समाज ने धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

रुद्रपुर। जैन समाज द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह पर्व न केवल जैन समाज, बल्कि सम्पूर्ण मानवता को सत्य, अहिंसा और संयम का संदेश देता है। सहपुर की जैन आईश कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में प्रातःकाल भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक व पूजन विधिवत रूप से किया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके उपरांत भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। शाम को विशेष आरती व ‘पालना झूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति रस में डूबे इस आयोजन में उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान महावीर के पंच सिद्धांत सत्य, अहिंसा, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह की महत्ता पर प्रकाश डाला और इन्हें अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन महावीर स्वामी के उपदेशों को जीवन में उतारने की प्रेरणा के साथ हुआ। इस मौके पर अमरनाथ जैन, अमित जैन, आलोक जैन, अनुज जैन, पीयूष जैन, संचय जैन, आकाश जैन, नीलकमल जैन, मोहित जैन आदि मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।