Discussion on Sugarcane Farmers and Mill Workers Issues Rajesh Shukla Meets Minister Saurabh Bahuguna शुक्ला ने गन्ना मंत्री से चीनी मिल समस्याओं को दूर करने की मांग की, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDiscussion on Sugarcane Farmers and Mill Workers Issues Rajesh Shukla Meets Minister Saurabh Bahuguna

शुक्ला ने गन्ना मंत्री से चीनी मिल समस्याओं को दूर करने की मांग की

किच्छा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से गन्ना किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना की और गन्ना भुगतान में समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 10 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
शुक्ला ने गन्ना मंत्री से चीनी मिल समस्याओं को दूर करने की मांग की

किच्छा, संवददाता पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर गन्ना किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

गुरुवार को शुक्ला ने सितारगंज में सौरभ बहुगुणा से मुलाकात करते हुए गन्ना किसानों के हित में किए जा रहे सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समय पर गन्ना भुगतान से किसानों को राहत मिली है। इससे कृषि व्यवस्था को भी मजबूती मिली है। चीनी मिल कर्मियों से संबंधित लंबित समस्याओं पर चर्चा के दौरान शुक्ला ने कर्मचारियों के वेतन, पदोन्नति, सेवा सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर समाधान का आग्रह किया। बहुगुणा ने सभी विषयों को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और कर्मचारियों के हितों के लिये प्रतिबद्ध है। शीघ्र ही समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी। इस दौरान दिनेशपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि काबल सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री धीरज सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।