Hrithik Roshan US event Pakistani Supporters Khalistani Sympathizers X user Vivek Bansal Shocking Claims ऋतिक के इवेंट पर क्यों फूट रहा है लोगों का गुस्सा, रामनवमी के दिन बीफ, शराब और बैन शख्स..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan US event Pakistani Supporters Khalistani Sympathizers X user Vivek Bansal Shocking Claims

ऋतिक के इवेंट पर क्यों फूट रहा है लोगों का गुस्सा, रामनवमी के दिन बीफ, शराब और बैन शख्स...

  • बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अमेरिका में एक फैन इवेंट में हिस्सा लिया। ऋतिक का ये इवेंट काफी सफल रहा। हालांकि, अब एक्टर की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
ऋतिक के इवेंट पर क्यों फूट रहा है लोगों का गुस्सा, रामनवमी के दिन बीफ, शराब और बैन शख्स...

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इस वक्त कृष 4 को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक रोशन इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी करते नजर आएंगे। वहीं, कुछ वक्त पहले ऋतिक रोशन ने यूएस में एक फैन इवेंट में हिस्सा लिया। ये इवेंट रामनवमी के दिन आयोजित हुआ था। ऋतिक का ये इवेंट काफी सफल रहा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है। दरअसल, एक एक्स यूजर ने इवेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके दावा किया है कि उनके इवेंट में बीफ और शराब बेची जा रही थी। इतना ही नहीं, शख्स ने ये भी दावा किया है कि ऋतिक रोशन ने ‘ISI से जुड़े रेहान सिद्दीकी’ के साथ कोलैबोरेशन किया है। शख्स ने इसपर भी सवाल उठाए हैं।

किस बात पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स?

कॉलमनिस्ट विवेक बंसल ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया। उन्होंने वेन्यू की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। तस्वीर में दिखा की वेन्यू पर बीफ समोसा बेचा जा रहा है। विवेक बंसल ने दावा किया कि वेन्यू पर शराब भी बेची जा रही थी। ऋतिक ने जिस इवेंट में हिस्सा लिया था उसका नाम था रंगोत्सव जो राम नवमी के मौके पर आयोजित किया गया था। वेन्यू पर शराब और बीफ बेचे जाने पर विवेक बंसल ने आपत्ति जताई है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "ये बेहद अपमानजनक है कि श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर, अमेरिका में ऋतिक रोशन के शो में कथित तौर पर शराब का सेवन हुआ और यहां तक ​​कि बीफ पार्टी भी देखने को मिली।" उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि इस इवेंट को होली समारोह के रूप में पेश किया गया।

ऋतिक के इवेंट पर क्यों उठे सवाल?

विवेक बंसल ने ये भी दावा किया कि इस इवेंट में कथित तौर पर खालिस्तानी एलिमेंट्स और पाकिस्तानी समर्थक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि ये पूछा जाना चाहिए कि किसने ऋतिक रोशन को अमेरिकी धरती पर ISI से जुड़े रेहान सिद्दीकी के साथ कोलैबोरेट करने की अनुमति दी? ऐसे सहयोग की अनुमति कैसे दी गई, खासकर तब जब रेहान सिद्दीकी को उसके खतरनाक संबंधों की वजह से भारत सरकार द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।