L2 Empuraan Actor Abhimanyu Singh slams bollywood for remaking South films while ignoring real talent good stories बॉलीवुड पर भड़के अभिमन्यु सिंह, कहा- क्या दिमाग घास चरने चला गया है?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडL2 Empuraan Actor Abhimanyu Singh slams bollywood for remaking South films while ignoring real talent good stories

बॉलीवुड पर भड़के अभिमन्यु सिंह, कहा- क्या दिमाग घास चरने चला गया है?

  • मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ‘एल2: एम्पुरान’ में नजर आने वाले एक्टर अभिमन्यु सिंह ने साउथ फिल्मों की रीमेक बनाने पर बॉलीवुड की आलोचना की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड पर भड़के अभिमन्यु सिंह, कहा- क्या दिमाग घास चरने चला गया है?

स्टार किड्स की फिल्में फ्लॉप हो रही है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की ‘नादानियां’ को खराब रिव्यूज मिले। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की ‘लवयापा’ ट्रोल्स का शिकार बन गई। वहीं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। ऐसे में ‘एल2 एम्पुरान’ के एक्टर अभिमन्यु सिंह से नेपोटिजम के बारे में बात की।

अभिमन्यु सिंह ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, “बड़े-बड़े लोग बिना काम के बेकार बैठे हैं। अगर बॉलीवुड नेपोटिजम पर चलता तो सभी सुपरस्टार्स के बच्चे सुपरस्टार होते। नेपोटिजम स्टार किड्स को फिल्म प्रोड्यूसर्स से मिलवाने में मदद कर सकता है क्योंकि उनके पैरेंट्स उनसे परिचित हैं, लेकिन अंत में सिर्फ काम बोलता है। अगर काम नहीं आता ताे सक्सेस हासिल नहीं कर पाओगे।”

, “आपको सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। ये दुनिया निष्पक्ष जगह नहीं है। हर किसी को उसका हक नहीं मिलता। मैं इस बात से सहमत हूं कि अच्छे टैलेंट को आगे लाना चाहिए। हमारे पास बहुत टैलेंट है, लेकिन टैलेंट सही जगह तक पहुंच नहीं पा रहा है। आप चाय की दुकान पर चले जाइए आपको एक से बढ़कर एक टैलेंटेड राइटर मिल जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रोड्यूसर्स टैलेंटेड लोगों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टैलेंटेड लोग उन तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। सोचो अगर फिल्म इंडस्ट्री में इतने टैलेंटेड लोग हैं, तो वे ऊंचाइयों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं? हमें साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने की क्या जरूरत है? क्या दिमाग घास चरने चला गया है? हम कहानी नहीं लिख सकते?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।