Sunny Deol Reacts To Salman Khan Remark On Bollywood Not Giving Shoutouts To His Films Says Humare Yahan kitni Baar बॉलीवुड वाले नहीं करते सलमान खान को सपोर्ट? सनी देओल बोले- हमारे यहां कितनी बार..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunny Deol Reacts To Salman Khan Remark On Bollywood Not Giving Shoutouts To His Films Says Humare Yahan kitni Baar

बॉलीवुड वाले नहीं करते सलमान खान को सपोर्ट? सनी देओल बोले- हमारे यहां कितनी बार...

सलमान खान और देओल परिवार के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। सलमान, धर्मेंद्र की अपने पिता की तरह रिस्पेक्ट करते हैं। वहीं उन्होंने हमेशा सनी और बॉबी को भी सपोर्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड वाले नहीं करते सलमान खान को सपोर्ट? सनी देओल बोले- हमारे यहां कितनी बार...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज से पहले सलमान ने कहा था कि वह जहां सबकी फिल्मों को खूब चियर करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों को लेकर कोई शाउटआउट नहीं करता है यानी कि कोई सपोर्ट नहीं करता है। अब सलमान के इस स्टेटमेंट पर सनी देओल का रिएक्शन आया है जिनकी फिल्म जाट हाल ही में रिलीज हुई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सनी ने सलमान को सबसे सपोर्टिव एक्टर बताया है बॉलीवुड में।

क्या बोले सनी

सनी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि आखिर में हम इंसान ही हैं न। हर आदमी का अपना-अपना ढंग होता है, हर आदमी चाहता है कि उसके बारे में अच्छा बोलें या चीजें चलें। ऐसा बोलने में कुछ गलत नहीं है। लेकिन हमारे यहां कितनी बार हम लोग कितनी चीजें...खैर वहां कहां जाना।'

सनी ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में एक्टर्स के बीच कोई नेगेटिविटी नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है सब एक-दूसरे को पसंद करते हैं और कभी-कभी हो जाता है, कई किस्से हो जाते हैं, जहां एक दूसरे से थोड़ी सी हो जाए। लेकिन मुझे पता है किसी के मन में किसी के लिए नेगेटिविटी नहीं है।'

सलमान सबसे सपोर्टिव

सलमान को लेकर सनी बोले, 'सलमान ऐसे शख्स हैं जो हमेशा सबके लिए सपोर्टिव रहते हैं और मुझे पता है सभी एक्टर्स जो उन्हें जानते हैं वे भी उन्हें सपोर्ट करते हैं। लाइफ ऐसी ही है जिसमें लेना-देना चलता है। यह एक तरफा नहीं हो सकता।'

ये भी पढ़ें:सलमान खान से मिले सपोर्ट पर बोलीं रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर

सलमान ने क्या नाराजगी जाहिर की थी

बता दें कि सलमान ने कहा था, 'इंडस्ट्री के लोगों को लगता है कि मुझे जरूरत नहीं होती शाउटआउट की, लेकिन सबको जरूरत पड़ती है। जैसे आज मोहनलाल की फिल्म रिलीज हुई है, मुझे आशा है कि वो चले। मेरी फिल्म भी 2 दिन में रिलीज होगी। इसके बाद जाट आ रही है और सनी जिस तरह जा रहे हैं उनकी फिल्म भी अच्छा कमाएगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।