मैं बहुत परेशान हूं, बोले आमिर खान, नहीं अटेंड की ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
Pahalgam Terror Attack: आमिर खान की 1994 में आई कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है। ऐसे में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें आमिर खान नहीं शामिल हुए।

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको हिलाकर रख दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अपने अपकमिंग प्रोग्राम्स कैंसिल कर दिए। सिंगर्स ने कॉन्सर्ट करने से मना कर दिया। वहीं आमिर खान ने अपनी 1994 की कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग छोड़ दी।
आमिर खान ने जताया दुख
सुभाष के झा ने जब आमिर से पूछा कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड क्यों नहीं की? तब आमिर ने कहा, “मैं कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से जुड़ी रिपोर्ट्स पढ़ रहा था। मैं बेगुनाहों की बेवजह हत्या से बुरी तरह प्रभावित हुआ हूं। मैं (स्क्रीनिंग में) जाने की स्थिति में नहीं था। मैं इस हफ्ते के अंत तक फिलम देख लूंगा।”
‘अंदाज अपना अपना’ के बारे में की बात
आमिर खान ने ‘अंदाज अपना अपना’ के बारे में भी बात की। एक्टर ने कहा, “राज संतोषी और मेरे अलावा इस फिल्म की कहानी पर किसी को विश्वास नहीं था। हमें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी इसलिए, जब ये हिट नहीं हुई तो हमें बहुत दुख हुआ। फिर ये देखते-देखते कल्ट बन गई। राज और मुझे दोनों को सांस में सांस आई।”
स्टार कास्ट
‘अंदाज अपना अपना’ को शुरू में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, बाद में यह एक कल्ट क्लासिक कॉमेडी बन गई। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल, शक्ति कपूर, शहजाद खान और विजू खोटे जैसे कलाकार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।