अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
Chitrakoot News - चित्रकूट के अमानपुर में एक वृद्ध लक्ष्मी प्रसाद वर्मा को बुधवार शाम को हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी प्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के...

चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी से सटे अमानपुर में बुधवार की शाम हाईवे पार कर अगरबत्ती ले जाने जा रहे वृद्ध को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद डाला। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
चकमाली अमानपुर निवासी 75 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद वर्मा बुधवार की शाम करीब सात बजे घर से पूजा करने के लिए अगरबत्ती लेने दुकान जा रहे थे। दुकान दूसरी तरफ होने की वजह से वह पैदल हाईवे पार करने लगे। इसी दौरान आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे बुरी तरह रौंद डाला। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी प्रसाद को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। लक्ष्मी प्रसाद जल संस्थान से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।