Training Program for Hajj Pilgrims at Jamia Furqan Madarsa in Sandila हज यात्रियों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTraining Program for Hajj Pilgrims at Jamia Furqan Madarsa in Sandila

हज यात्रियों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी

Hardoi News - संडीला के मदरसा जामे फुरकानिया में हज सुविधा केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के प्रशिक्षकों ने हज यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस वर्ष हरदोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 24 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
हज यात्रियों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी

संडीला। नगर के मदरसा जामे फुरकानिया स्थित हज सुविधा केंद्र पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें हज कमेटी ऑफ इंडिया के अधिकृत प्रशिक्षकों मोहम्मद फ़रहान खान और नौशाद हुसैन ने हज यात्रा से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया गया कि लगभग 45 दिनों की सऊदी की इस यात्रा में उन्हें किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होगी, यात्रा के दौरान किन नियमों का पालन करना अनिवार्य है और मक्का-मदीना में रुकने, यात्रा करने तथा धार्मिक कृत्यों को करने के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। लखनऊ के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. उज़ैर ने यात्रियों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के विषय में जानकारी दी। हज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अब्दुल खालिक सिद्दीकी ने बताया कि इस वर्ष हरदोई जनपद से कुल 60 यात्री सऊदी अरब हज यात्रा पर जाएंगे। इनमें से 59 यात्री लखनऊ से और 1 यात्री मुंबई से रवाना होगा। अध्यक्षता शहर क़ाज़ी मौलाना आरिफ़ अब्दुल्ला ने की। उन्होंने हज सेवा समिति के अध्यक्ष अब्दुल ख़ालिक़ द्वारा हज यात्रियों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। नोडल अधिकारी सुमैरा सिद्दीकी ने यात्रियों से भारत सरकार और हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित सभी नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ कार्यालय हरदोई के कनिष्ठ सहायक अब्दुल वदूद, प्रभात कुमार, अरशद, आसिफ, मौलाना अब्दुल क़य्यूम क़ासमी, हाफिज़ शाह आलम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।