Sharmila Tagore Was Breadwinner Of The Family Mansoor Pataudi Played Cricket For Fun Reveals Soha Ali Khan मंसूर पटौदी मजे के लिए खेलते थे क्रिकेट, अकेले कमाई करती थीं शर्मिला; बेटी सोहा ने बताया, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharmila Tagore Was Breadwinner Of The Family Mansoor Pataudi Played Cricket For Fun Reveals Soha Ali Khan

मंसूर पटौदी मजे के लिए खेलते थे क्रिकेट, अकेले कमाई करती थीं शर्मिला; बेटी सोहा ने बताया

शर्मिला टैगौर जहां बॉलीवुड की पॉपुलर और बड़ी एक्ट्रेस थीं वहीं मंसूर क्रिकेट खेलते थे जब दोनों की शादी हुई। लेकिन शादी के बाद भी शर्मिला ने अपने करियर में काफी सक्सेस हासिल की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
मंसूर पटौदी मजे के लिए खेलते थे क्रिकेट, अकेले कमाई करती थीं शर्मिला; बेटी सोहा ने बताया

सोहा अली खान, शर्मिला टैगौर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। उनकी एक बहन सबा और भाई सैफ अली खान भी हैं। सोहा ने अब हाल ही में बताया कि उनकी मां शर्मिला अकेले कमाती थीं परिवार में क्योंकि उनके पिता मंसूर को क्रिकेट में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। वहीं मंसूर एक नवाब भी थे। उन्होंने बताया कि मंसूर सिर्फ मस्ती के लिए खेलते थे ना कि पैसों के लिए।

मजे के लिए क्रिकेट खेलते थे मंसूर

सोहा ने जस्ट टू फिल्मी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हम अक्सर अपने करीबी लोगों से प्रभावित होते हैं और मेरे लिए एक बड़े रोल मॉडल मेरे पिता थे। जब तक मेरा जन्म हुआ मेरे पापा क्रिकेट से रिटायर हो गए थे। लेकिन वह वैसे भी सिर्फ एंजॉय के लिए खेलते थे। उससे पैसे नहीं मिलते थे ना ही तब आईपीएल होता था और ना कोई ऐड होते थे।'

मां ने वो किया जो दिल को पसंद था

सोहा ने आगे कहा, 'मेरी मां ही सिर्फ परिवार में कमाती थीं। लेकिन मैंने हमेशा मां को देखा है जो एक्टर रही हैं अपनी पूरी लाइफ में और फिर भी वो सब किया जो उनके दिल को पसंद है। मेरी मां ने 24 की उम्र में शादी की जब आम तौर पर महिलाएं नहीं करती हैं क्योंकि आपको पता है कि शादी के बाद आपका करियर पहले की तरह चलता नहीं है। लेकिन कुछ साल के बाद उनके बच्चे हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने काम किया और उसके बाद भी कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं।'

ये भी पढ़ें:जब टाइगर से शादी करने के बाद धर्म बदलने पर शर्मिला ने कहा था- आसान नहीं था

शादी के वक्त शर्मिला को मिली थी धमकियां

बता दें कि शर्मिला और मंसूर ने 1968 में शादी की थी और उनकी शादी के दौरान काफी बवाल भी हुआ था क्योंकि उनके धर्म अलग थे। उस दौरान सोहा को काफी जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। शर्मिला ने ट्वीक इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था, मेरे परिवार ने फोर्ट विलियम में शादी रखी थी क्योंकि वे डरे हुए थे धमकियों से। लेकिन फोर्ट की टीम ने मना कर दिया था। इसके बाद उनके एम्बैसडर दोस्त के बड़े घर में शादी करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।