PV Sindhu and Priyanshu Rajavat Exit Badminton Asia Championship Mixed Doubles Team Advances खेल : सिंधु का सफर खत्म, कपिला-क्रास्टो क्वार्टर फाइनल में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPV Sindhu and Priyanshu Rajavat Exit Badminton Asia Championship Mixed Doubles Team Advances

खेल : सिंधु का सफर खत्म, कपिला-क्रास्टो क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप निंगबो (चीन), एजेंसी। भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और युवा खिलाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
खेल : सिंधु का सफर खत्म, कपिला-क्रास्टो क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप निंगबो (चीन), एजेंसी। भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु और युवा खिलाड़ी प्रियांशु राजावत का बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सफर गुरुवार को अंतिम-16 में थम गया। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने चौथे नंबर की जापान की अकाने यामागुची को कड़ी टक्कर दी लेकिन उनसे पार नहीं पार सकीं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 21-16, 16-21 से हार झेलनी पड़ी। राजावत जापान के कोडाई नाराओका से सीधे गेम में 14-21, 17-21 से हार गए। किरण जॉर्ज को थाईलैंड के पांचवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 13-21, 16-21 से हार मिली।

ध्रुव और क्रास्टो ने चीनी ताइपे के ये होंग वेई और निकोल गोंजालेस चैन को 12-21, 21-16, 21-18 से पराजित किया। अब अगले दौर में भारतीय जोड़ी की टक्कर हांगकांग के चुन मैन टैंग और यिंग सुएट त्से की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगी। मिश्रित युगल में अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश चीन के शीर्ष वरीय जियांग जेन बैंग और वेई या शिन से 11-21, 14-21 से हार गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।