Horror killing in Bihar brother found sister with lover at night killed both with hammer in Motihari बिहार में हॉरर किलिंग, रात में बहन प्रेमी के साथ मिली तो भाई ने दोनों को हथौड़े से मार दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Horror killing in Bihar brother found sister with lover at night killed both with hammer in Motihari

बिहार में हॉरर किलिंग, रात में बहन प्रेमी के साथ मिली तो भाई ने दोनों को हथौड़े से मार दिया

  • केसरिया थाने के त्रिलोकवा गांव की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या आरोपी ने दोनों को रात में एक साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में हॉरर किलिंग, रात में बहन प्रेमी के साथ मिली तो भाई ने दोनों को हथौड़े से मार दिया

बिहार के पूर्वी चंपारण में हॉरर किलिंग की वारदात सामने आई है। बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों को मौत के घाट उतार दिया। हथौड़ा से प्रहार कर दोनों की हत्या की गई है। केसरिया थाने के त्रिलोकवा गांव में बीती रात की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान अजय साह की पुत्री प्रिया कुमारी(20) के रूप में की गई जबकि उसका प्रेमी रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड 8 का विकास कुमार(25) था। लड़की के घर वालों ने बीती रात दोनों को आपत्तिजनक स्थिति देख लिया था। उसके बाद लड़की के भाई अमन कुमार ने हथौड़ा से सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसके पहले समस्तीपुर में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने गली दबा कर उसकी हत्या कर दी।