UPPSC PCS:what is one time registration uppsc 21.59 lakh candidates did one time registration UPPSC PCS: क्या है वन टाइम रजिस्ट्रेशन, यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अभी तक 21.59 लाख ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS:what is one time registration uppsc 21.59 lakh candidates did one time registration

UPPSC PCS: क्या है वन टाइम रजिस्ट्रेशन, यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अभी तक 21.59 लाख ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन

UPPSC की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 21,59,763 हो गई है। आयोग की इस व्यवस्था में अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर एक बार पंजीकरण कराना होता है, जिसके बाद उन्हें एक पंजीकरण नंबर मिलता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता।Fri, 11 April 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
UPPSC PCS: क्या है वन टाइम रजिस्ट्रेशन, यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अभी तक  21.59 लाख ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 21,59,763 हो गई है। आयोग की इस व्यवस्था में अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर एक बार पंजीकरण कराना होता है, जिसके बाद उन्हें एक पंजीकरण नंबर मिलता है।

आयोग की किसी भी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को सिर्फ अपना पंजीकरण नंबर डालना होता है, जिसके बाद उनका पूरा विवरण सामने आ जाता है। अभ्यर्थियों को फॉर्म फिर से भरने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है तो आवेदन शुल्क जमा करने मात्र से ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इस व्यवस्था का यह भी फायदा हुआ है कि कोई अभ्यर्थी एक ही परीक्षा के लिए कई बार आवेदन नहीं कर सकता है। पहले अभ्यर्थी अलग-अलग शहरों में परीक्षा केंद्र पाने के चक्कर में एक ही परीक्षा के लिए कई बार आवेदन करते थे। कभी नाम में हल्का बदलाव कर तो कभी पिता के नाम की स्पेलिंग बदलकर दोबारा फार्म भरते थे। इससे आयोग को न केवल अतिरिक्त भार उठाना पड़ता था, बल्कि पारदर्शिता पर भी सवाल उठते थे।

ये भी पढ़ें:UPPSC PCS: राजकीय डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मेंबड़ा बदलाव

अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है, जिसके माध्यम से आवेदक को अपनी प्रोफाइल बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है। इससे आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण केवल एक बार दर्ज करने की जरुरत होगी। आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की जरुरत है। व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन लिये 24x7 उपलब्ध होगें। ओ0टी0आर0 में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी।