If MS Dhoni has to play for CSK then Sourav Ganguly said a big thing about Captain Cool अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो...सौरव गांगुली ने कैप्टन कूल को लेकर कह दी बड़ी बात, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If MS Dhoni has to play for CSK then Sourav Ganguly said a big thing about Captain Cool

अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो...सौरव गांगुली ने कैप्टन कूल को लेकर कह दी बड़ी बात

सौरव गांगुली ने कहा कि मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा। क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं।

Lokesh Khera नई दिल्लीFri, 11 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो...सौरव गांगुली ने कैप्टन कूल को लेकर कह दी बड़ी बात

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में ही खेलना चाहिए। गांगुली ने कहा कि कप्तानी करने पर धोनी अलग ही रंग में नजर आते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 सत्र के बाकी मैचों के लिये धोनी को कप्तान बनाने की आज ही घोषणा की जब नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गए।

बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने और घुटने की दिक्कत के कारण खराब फॉर्म के चलते इस सत्र में धोनी की काफी आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन

गांगुली ने हालांकि यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा,‘‘मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा। क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं।’’

धोनी की ऐसे समय में कप्तान के तौर पर वापसी हुई है जब चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हार चुकी है। यह 2023 में पांचवां खिताब जीतने के बाद बतौर कप्तान धोनी का पहला मैच भी होगा।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु-दिल्ली के बाद क्या चेन्नई के किले को भेद पाएगी KKR? जानें पिच रिपोर्ट

गांगुली ने कहा, ‘‘धोनी अभी भी छक्के लगा रहा है। हमने पिछले मैच में देखा। वह 43 साल का हो गया है और अब वैसे तो नहीं खेल सकता जैसे 2005 में खेलता था। यह स्वाभाविक है। लेकिन मुझे लगता है कि उसके भीतर अभी भी छक्के लगाने की ताकत है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘उसके इतने अनुभव और खेल की समझ के साथ वह वही करेगा जो सीएसके के लिये सही है।’’

कोलकाता नाइट राइडर्स के ईडन गार्डंस पर तीन में से दो मैच हारने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘‘ये अजिंक्य रहाणे से पूछो। वह ही जवाब दे सकेगा। पिछले मैच में तो वे जीत के करीब थे। उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं। मेरी चिंता यही है कि रिंकू सिंह बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आ रहे हैं।’’Lo

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |