Pakistan Cricket Board Bans Mumbai Indians Corbin Bosch For Picking IPL Over PSL पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन, जानें क्या है माजरा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket Board Bans Mumbai Indians Corbin Bosch For Picking IPL Over PSL

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन, जानें क्या है माजरा

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग लेने पर एक साल का बैन लगा दिया है। पीसीबी ने यह फैसला बॉश के अचानक पीएसएल छोड़ने पर लिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन, जानें क्या है माजरा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग लेने पर एक साल का बैन लगा दिया है। पीसीबी ने यह फैसला बॉश के अचानक पीएसएल छोड़ने पर लिया। दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए अचानक पीएसएल से हटने का फैसला लिया। उन्हें मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश इस सीजन पीएसएल में पेशावर जाल्मी के साथ खेलने वाले थे, मगर आईपीएल से आए बुलावे को वह इनकार नहीं कर पाए और पीएसएल से एकतरफा अनुबंध समाप्त कर वह आईपीएल से जुड़ गए।

30 साल के बॉश को बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने पीएसएल 10 ड्राफ्ट के दौरान डायमंड कैटेग्री में चुना था। हालांकि, ऑलराउंडर ने चोटिल साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए पीएसएल छोड़ने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें:ये मेरा ग्राउंड है, मैं इसे...केएल राहुल के इस बयान से RCB को लगेगी मिर्ची

पीसीबी ने आधिकारिक बयान में बॉश पर बैन की पुष्टि की और कहा कि वह अगले साल पीएसएल में चयन के लिए अयोग्य होंगे। बैन लगने के बाद हालांकि बॉश ने माफी मांगी है।

पीसीबी द्वारा जारी बयान में उन्होंने कहा, "मुझे एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और व्यापक क्रिकेट समुदाय से अपनी ईमानदारी से माफी मांगता हूं।"

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप की रेस में कूदे केएल राहुल, कोहली भी लिस्ट में; नंबर-1 पर ये विदेशी

बॉश ने कहा, "एचबीएल पीएसएल एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, और मैं अपने कार्यों से हुई निराशा को पूरी तरह से समझता हूं। पेशावर जाल्मी के वफादार प्रशंसकों के लिए, मुझे आपको निराश करने के लिए वास्तव में खेद है। मैं अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और दंड जुर्माना और एचबीएल पीएसएल से एक साल के प्रतिबंध सहित परिणामों को स्वीकार करता हूं। यह एक कठिन सबक रहा है, लेकिन मैं इस अनुभव से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और भविष्य में नए समर्पण और प्रशंसकों के विश्वास के साथ एचबीएल पीएसएल में लौटने की उम्मीद करता हूं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |