Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी, स्पेशल टीम कर रही सवाल Tahawwur Rana in NIA custody question Answer LIVE Updates Today 26 11 conspirator - national news
Hindi NewsदेशTahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी, स्पेशल टीम कर रही सवाल

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी, स्पेशल टीम कर रही सवाल

Tahawwur Rana LIVE Updates: 26/11 हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 18 दिन की एनआईए रिमांड पर भेजा है। घटनाक्रम के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें।

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ जारी, स्पेशल टीम कर रही सवाल

Tahawwur Rana LIVE

Amit Kumar| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Fri, 11 Apr 2025 03:02 PM
हमें फॉलो करें

Tahawwur Rana LIVE UPDATES: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पूछताछ शुरू कर दी है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार देर रात दिल्ली लाए गए राणा को विशेष NIA कोर्ट ने 18 दिनों की हिरासत में भेजा था। NIA मुख्यालय में एक उच्च-स्तरीय टीम राणा से सवाल-जवाब कर रही है, जिसमें 26/11 हमले की साजिश, उनकी भूमिका और अन्य आतंकी नेटवर्क से संबंधों पर फोकस है। मामले की हर अपडेट्स के लिए आप बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

11 Apr 2025, 02:48:26 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: राणा की जांच के बाद 26/11 के और सह-षड्यंत्रकारी सामने आ सकते हैं- कसाब के वकील

Tahawwur Rana LIVE: 26/11 आतंकी हमले के आरोपी अजमल कसाब के बचाव पक्ष के वकील अब्बास काजमी ने कहा कि ऐसी संभावना है कि तहव्वुर राणा से पूछताछ के बाद 26/11 मुंबई आतंकी हमले के अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के नाम सामने आ सकते हैं।

11 Apr 2025, 02:47:19 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: एनआईए तय करेगी कि राणा को जांच के लिए कहां ले जाया जाएगा: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

Tahawwur Rana LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय गृह मंत्रालय तय करेंगे कि 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को जांच के लिए कहां ले जाया जाएगा। वे इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए राणा को मुंबई लाया जाएगा। फडणवीस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुंबई पुलिस एनआईए को पूरा सहयोग देगी और अगर हमें जांच पर कोई अपडेट चाहिए तो हम एनआईए से मांगेंगे। एनआईए तय करेगी कि उसे कहां ले जाना है।"

11 Apr 2025, 02:42:29 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा ने मुंबई हमलों जैसी साजिश दूसरे शहरों के लिए भी रची थी: एनआईए को संदेह

Tahawwur Rana LIVE: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 अप्रैल को दिल्ली की एक अदालत में दलील दी कि उसे संदेह है कि तहव्वुर राणा ने 26/11 के मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश कई अन्य भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए भी रची थी। एनआईए ने विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष यह दावा किया, जिन्होंने राणा को 18 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया। अपने आदेश में, न्यायाधीश ने एनआईए को हर 24 घंटे में राणा की मेडिकल जांच करने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने देने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने राणा को केवल एक ‘सॉफ्ट-टिप’ कलम का उपयोग करने और एनआईए अधिकारियों की मौजूदगी में अपने वकील से एक निश्चित दूरी से मिलने की अनुमति दी।

11 Apr 2025, 02:03:29 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: केवल तहव्वुर राणा और डेविड हेडली ही साजिशकर्ता नहीं थे- सिब्बल

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, "...आज, आरोपी हमारे सामने है, और चीजें और अधिक स्पष्ट हो जाएंगी क्योंकि हम जानते हैं कि केवल तहव्वुर राणा और डेविड हेडली ही साजिशकर्ता नहीं थे, बल्कि और भी लोग इसमें शामिल थे। यह स्पष्ट हो जाएगा कि उस हमले में पाकिस्तान ओर से कौन-कौन लोग शामिल थे। मैं यूपीए सरकार को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं और साथ ही हमारी सरकार को भी उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं, जो सफल रहे हैं, और आज तहव्वुर राणा भारत में है।"

11 Apr 2025, 01:43:41 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: मैं मुंबईकरों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं- फडणवीस

Tahawwur Rana LIVE: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी और साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। मैं मुंबईकरों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं कि साजिशकर्ता को भारतीय न्यायिक प्रणाली का सामना करने के लिए भारत लाया गया है। यह हमारे लिए एक बोझ था कि कसाब को कानून के अनुसार फांसी दी गई, लेकिन साजिशकर्ता हमारी हिरासत में नहीं था... वह अब एनआईए के पास है, और वे मामले की जांच कर रहे हैं। अब, एनआईए जांच और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में निर्णय लेगी। हमें जो भी जानकारी चाहिए, हम एनआईए से लेंगे, और अगर उन्हें किसी सहायता की आवश्यकता होगी, तो हम मुंबई पुलिस के माध्यम से ऐसा करेंगे।"

11 Apr 2025, 01:39:41 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा की हिरासत के मद्देनजर एनआईए मुख्यालय में सुरक्षा बढ़ाई गई

Tahawwur Rana LIVE: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को रखा गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनआईए मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।” उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राणा को लेकर एक विमान बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद एजेंसी ने उसे एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया। विशेष एनआईए न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया।

11 Apr 2025, 12:11:58 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: कई महत्वपूर्ण सवाल पूछ रही NIA

Tahawwur Rana LIVE: सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम राणा से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछ रही है, जिनमें 2008 के मुंबई हमले की योजना, लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके कथित संबंध, और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की संलिप्तता शामिल है। इसके अलावा, राणा के करीबी सहयोगी डेविड कोलमैन हेडली के साथ उसकी बातचीत और हेडली की भारत यात्राओं के दौरान हुई 231 कॉल्स पर भी सवाल किए जा रहे हैं। NIA का मानना है कि राणा की पूछताछ से हमले की साजिश के पीछे के बड़े नेटवर्क और अन्य आतंकियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

11 Apr 2025, 12:11:01 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: सीसीटीवी निगरानी में पूछताछ

Tahawwur Rana LIVE: सूत्रों के अनुसार, पूछताछ सुबह 11 बजे के बाद शुरू हुई और इसे सीसीटीवी निगरानी में एक विशेष कक्ष में अंजाम दिया जा रहा है। इस कक्ष तक केवल 12 चुनिंदा अधिकारियों को ही पहुंचने की अनुमति है, जिनमें NIA के डायरेक्टर जनरल सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा और डीआईजी जया रॉय शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ का नेतृत्व सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।

11 Apr 2025, 12:10:00 PM IST

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ शुरू, 26/11 हमले को लेकर विशेष टीम कर रही सवाल

Tahawwur Rana LIVE: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पूछताछ शुरू कर दी है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार देर रात दिल्ली लाए गए राणा को विशेष NIA कोर्ट ने 18 दिनों की हिरासत में भेजा था। NIA मुख्यालय में एक उच्च-स्तरीय टीम राणा से सवाल-जवाब कर रही है, जिसमें 26/11 हमले की साजिश, उसकी भूमिका और अन्य आतंकी नेटवर्क से संबंधों पर फोकस है।

11 Apr 2025, 11:42:02 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: हम मुंबई हमलों में न्याय के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन करते हैं: राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिका

Tahawwur Rana LIVE: अमेरिका ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद कहा है कि नवंबर 2008 में हुए इन आतंकवादी हमलों ने पूरे विश्व को झकझोर दिया था और अमेरिका इनके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों का लंबे समय से समर्थन करता रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका ने 64 वर्षीय राणा को ‘‘भयानक 2008 मुंबई आतंकवादी हमलों के षड्यंत्र में उसकी भूमिका के कारण न्याय का सामना करने के लिए’’ नौ अप्रैल को भारत प्रत्यर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के भारत के प्रयासों का लंबे समय से समर्थन किया है और जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है, अमेरिका और भारत आतंकवाद के वैश्विक संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’

11 Apr 2025, 11:25:49 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: हमने दो आतंकवादियों को फांसी दी है- कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा, "...उसकी जांच 2013 से पहले पूरी हो गई थी। हमारी एमएलएटी में एनआईए के तीन अधिकारी अमेरिका गए थे और अमेरिकी सरकार ने हमें तहव्वुर राणा के खिलाफ सबूत दिए थे। सलमान खुर्शीद और निरुपमा राव ने राजनीतिक और कूटनीतिक दबाव बनाए रखा, जिसके परिणामस्वरूप तहव्वुर राणा पर अमेरिका में मुकदमा चला और उसके बाद उसका भारत प्रत्यर्पण सुनिश्चित हुआ। जो लोग कहते हैं कि हम आतंकवाद के मामले में नरम हैं, उन्हें यह जानने की जरूरत है कि हमने दो आतंकवादियों को फांसी दी है..."

11 Apr 2025, 10:48:14 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा की भारतीय अधिकारियों को सौंपी जाने की पहली तस्वीरें सामने आईं

Tahawwur Rana LIVE: मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को भारत वापस लाया गया। उसके प्रत्यर्पण के कुछ घंटों बाद, अमेरिकी मार्शलों द्वारा उसे भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां क्लिक कर देखें तस्वीरें।

11 Apr 2025, 10:07:01 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर राणा ने सह-साजिशकर्ता डेविड हेडली को भारत का वीजा दिलाने में की थी मदद: पुलिस अधिकारी

Tahawwur Rana LIVE: मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई आतंकवादी हमला मामले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली को भारत का वीजा दिलाने में मदद की थी।

राणा को अमेरिका से बृहस्पतिवार को भारत लाया गया और यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचने पर औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 18 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया।

11 Apr 2025, 09:33:29 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: राणा के भारत प्रत्यर्पण पर अमेरिका का जवाब

Tahawwur Rana LIVE: अमेरिका ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में कथित संलिप्तता के लिए दोषी ठहराए गए तहव्वुर हुसैन राणा को बुधवार को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया था। अब अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी न्याय विभाग के बयान के अनुसार, "राणा का प्रत्यर्पण मुंबई हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।" बयान में कहा गया कि 9 अप्रैल को अमेरिकी मार्शल सर्विस ने विदेश मंत्री के आत्मसमर्पण वारंट को लागू करते हुए राणा को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया, जिसके बाद उसे भारत लाया गया। राणा का प्रत्यर्पण अब पूरा हो चुका है। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे। राणा पर इन हमलों की साजिश में शामिल होने का आरोप है। भारत अब राणा पर मुकदमा चलाएगा, जिससे इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद है।

11 Apr 2025, 09:12:37 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: राणा बता सकता है घटना के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन- अजित पवार

Tahawwur Rana LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "26/11 हमलों के दौरान हम सभी मुंबई में थे, यह एक बहुत ही गंभीर घटना थी। हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि घटना के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन था... अब, हमने इस व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को पकड़ लिया है, और वह बता सकता है कि घटना के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है, किसने उसे ऐसा कृत्य करने के निर्देश दिए थे। ये सारी जानकारी मिलने के बाद हम आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।"

11 Apr 2025, 08:58:21 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: राणा 18 दिन तक एनआईए की हिरासत में रहेगा

Tahawwur Rana LIVE: अदालत के आदेश के तुरंत बाद एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘राणा 18 दिन तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एनआईए उससे विस्तृत पूछताछ करेगी ताकि 2008 के भीषण हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाया जा सके। इस हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।’’ बयान में कहा गया कि एनआईए ने दिल्ली स्थित विशेष अदालत के आदेश पर उसे हिरासत में ले लिया।

11 Apr 2025, 08:57:53 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: कहां रखा जाएगा राणा?

Tahawwur Rana LIVE: अधिकारियों ने बताया कि राणा को यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित आतंकवाद निरोधी एजेंसी के मुख्यालय के अंदर एक बेहद सुरक्षित कोठरी में रखा जाएगा।

11 Apr 2025, 08:44:37 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: एनआईए का बयान

Tahawwur Rana LIVE: एनआईए ने एक बयान में कहा कि राणा का प्रत्यर्पण "लंबे समय से चले आ रहे समन्वित प्रयासों" का परिणाम है। एजेंसी का मानना है कि राणा से पूछताछ 26/11 हमले की साजिश के अनसुलझे पहलुओं को उजागर कर सकती है। राणा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 121 (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना), 302 (हत्या) और गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप हैं।

11 Apr 2025, 08:43:40 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: कौन बने राणा के वकील

Tahawwur Rana LIVE: कोर्ट में राणा ने कहा कि उसके पास कोई वकील नहीं है। इसके बाद जज ने दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) से उसके लिए वकील नियुक्त करने का निर्देश दिया। वकील पीयूष सच्चदेव और लक्ष्य धीर को राणा का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी दी गई। एनआईए की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र मान ने पक्ष रखा।

11 Apr 2025, 08:42:38 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी

Tahawwur Rana LIVE: राणा को गुरुवार रात विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की रिमांड की मांग की थी, ताकि 26/11 हमले की साजिश के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। विशेष एनआईए जज चंदर जीत सिंह ने सुनवाई के बाद राणा को 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।

11 Apr 2025, 08:42:05 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: एयरपोर्ट से सीधे पटियाला कोर्ट

Tahawwur Rana LIVE: राणा को गुरुवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विशेष विमान से लाया गया। एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमों ने कड़ी सुरक्षा के बीच उसे हवाई अड्डे से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर से मीडियाकर्मियों और आम लोगों को हटा दिया गया था।

11 Apr 2025, 08:40:11 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: लंबे इंतजार के बाद भारत लाया गया राणा

Tahawwur Rana LIVE: तहव्वुर हुसैन राणा, एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक, को 2008 के मुंबई आतंकी हमले में उनकी कथित भूमिका के लिए भारत लंबे समय से प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। 166 लोगों की जान लेने वाले इस हमले में राणा पर डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है। भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत, राणा को आखिरकार 9 अप्रैल 2025 को अमेरिका से भारत लाया गया।

11 Apr 2025, 08:40:11 AM IST

Tahawwur Rana LIVE: NIA हिरासत में राणा

Tahawwur Rana LIVE: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार को 18 दिनों की रिमांड पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पास भेज दिया है। राणा को प्रत्यर्पण की लंबी कार्यवाही के बाद अमेरिका से विशेष विमान से आज ही लाया गया था।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।