शाहरुख ने ही लिखे और गाए हैं गाने… किंग खान का नाम सुन फिर खीजे अभिजीत भट्टाचार्य
- अभिजीत भट्टाचार्य अक्सर शाहरुख खान के खिलाफ कुछ न कुछ बोलते रहते हैं। उन्होंने फिर खीज निकाली है कि लोग उनके गाए गानों को बोलते हैं कि फलां गाना शाहरुख खान का है।

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य शाहरुख खान के लिए कई फिल्मों में आवाज दे चुके हैं। हालांकि अब अभिजीत की बातों में शाहरुख के लिए अक्सर तल्खी दिख जाती है। वह उनके खिलाफ कुछ न कुछ ऐसा बोल देते हैं जो सुर्खियों में आ जाता है। अब एक नए इंटरव्यू में अभिजीत ने फिर नाराजगी जताई कि गाने उन्होंने ने गाए पर क्रेडिट शाहरुख खान को मिलता है।
बोले- शाहरुख हैं मेरे जुड़वां
एएनआई के साथ बातचीत में अभिजीत ने शाहरुख के साथ अपने 'अजीब' से रिश्ते के बारे में पूछा गया। इस पर वह बोले, कोई रिश्ता ही नहीं है। 'हम जुड़वां भाइयों की तरह हैं, मेरा मतलब है, आवाज के मामले में। अब मुझे अहसास हुआ कि ये सारे गाने मेरे नहीं हैं। शाहरुख खान ने गाए हैं, शाहरुख ने गाने लिखे हैं, शाहरुख ने म्यूजिक कंपोज किया है, शाहरुख ने फिल्म बनाी है, शाहरुख ही सिनेमैटोग्राफर हैं। सब कुछ शाहरुख ही हैं। मैं क्या कर सकता हूं? लोग मुझसे बोलते हैं कि ये शाहरुख खान का गाना है, तब मुझे अहसास होता है, ओह, सही कहा, ये मेरा नहीं है। सब कुछ तो वो ही है तो भाई मैं क्या करूं।'
ऐवरेज फिल्म थी चलते-चलते
जब चलते-चलते और तौबा तुम्हारे ये इशारे गानों का जिक्र छिड़ा तो अभिजीत बोले, 'चलते-चलते फिल्म ऐवरेज ही थी, गाने हिट थे, सिर्फ गाने ही हिट थे, पर अब क्या कर सकते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।