तालाब में जहरीले पदार्थ से कई कुंतल मछलियां मरी
Agra News - फतेहपुरसीकरी के ग्राम पंचायत पतसाल में तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गई हैं, जो प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत पाली गई थीं। आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व ने तालाब में विषैला पदार्थ डाला...

थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतसाल में तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मृत मिली हैं। ये मछलिया प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत पाली गई थीं। आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाला है। मछली पालकों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। ग्राम पतसाल निवासी विमलेश पत्नी भूपाल सिंह व उर्मिला पत्नी बहादुर सिंह ने अलग-अलग तालाब में प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत मछली पालन किया था। बताया गया है करीब 17 हजार मछलियां तालाब में पूरी तरह से तैयार हो चुकी थीं। उन्हें बेचने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात द्वारा तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया गया। इससे कई कुंतल मछलियां मर गई। ये मृत मछलियां तालाब में उतराती नजर आ रही हैं। मछली पालकों ने पुलिस व प्रशासन को इससे अवगत कराया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचक जांच-पड़ताल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।