रूमायशा हो गई रीना, विनोद से की शादी
Pilibhit News - श्रावस्ती में काम करने गए युवक विनोद का एक गैर समुदाय की युवती से प्रेम-प्रसंग हुआ। युवती के परिजनों की प्रताड़ना से बचने के लिए दोनों पूरनपुर भाग आए और मंदिर में विवाह किया। उन्होंने हिंदू संगठन से...

श्रावस्ती में काम करने गए एक युवक का वहां गैर समुदाय की युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया। युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो दोनों वहां से भाग कर पूरनपुर आ गए। यहां आकर दोनों ने मंदिर में विवाह रचा लिया। कुछ आशंका लगने पर दोनों ने एक हिंदू संगठन से संपर्क कर सुरक्षा की गुहार लगाई। कोर्ट की ओर से भी युवती को सुरक्षा दी गई है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक विनोद कुछ माह पहले श्रावस्ती में टाइल्स का काम करने गया था। जहां पर वह काम कर रहा था। तब वहां एक गैर समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों चोरी चुपके मिलने लगे। युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे प्रताड़ित करने लगे। मौका लगते ही कुछ दिन पहले दोनों भाग कर पूरनपुर आ गए। यहां जब दोनों को खतरा महसूस हुआ तो एक हिंदू संगठन से संपर्क किया। हिंदू संगठन ने अपनी सुरक्षा के बीच दोनों का विवाह कराया। साथ ही न्यायालय ने भी उनको सुरक्षा प्रदान की है। पूछे जाने पर युवती ने बताया कि उसको तीन तलाक और हलाला जैसी व्यवस्था मंजूर नहीं है। इसलिए उसने ऐसा निर्णय लिया है। युवती ने न्यायालय के साथ-साथ भारतीय बजरंग दल का भी आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।