पूर्व माध्यमिक विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय में करें शिफ्टः डीएम
Sambhal News - बहजोई में, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने खजरा खाकम के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को पर्यायवाची शब्द सिखाए और शिक्षकों को अटैच करने के निर्देश दिए। डीएम...

बहजोई। विकासखंड के गांव खजरा खाकम के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय का बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बच्चों को पर्यायवाची शब्दों को सरल शब्दों में पढ़ाया। इस बीच पूर्व माध्यमिक विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करते हुए अध्यापकों को अटैच करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में बच्चों के नामांकन बढ़ाए जाने को कहा। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि परिसर में साफ-सफाई रखी जाए। विद्यालय की चाहरदीवारी सात फीट ऊंची कराने को लेकर पैमाइश व एस्टिमेट तैयार किया जाए। डीएम ने कक्षा 5 के छात्र की कॉपी भी चेक की। विद्यालय के सभी बच्चों की मेरी त्रुटि मेरी सीख की कॉपी तैयार कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान को मनरेगा के तहत विद्यालय तक मार्ग बनाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।