India halts transshipment for Bangladesh Man urinates on co passenger in Air India flight top 5 news भारत ने बांग्लादेश को दिखाई औकात, विराट कोहली ने ईशांत शर्मा को क्यों धमकाया; टॉप 5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़India halts transshipment for Bangladesh Man urinates on co passenger in Air India flight top 5 news

भारत ने बांग्लादेश को दिखाई औकात, विराट कोहली ने ईशांत शर्मा को क्यों धमकाया; टॉप 5 न्यूज

  • बीते दिनों बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने चीन के दौरे के दौरान भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। अब भारत ने इसका करारा जवाब दिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने बांग्लादेश को दिखाई औकात, विराट कोहली ने ईशांत शर्मा को क्यों धमकाया; टॉप 5 न्यूज

हाल ही में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले बांग्लादेश को भारत ने करारा जवाब दिया है। खुद को समंदर का बादशाह समझने वाले बांग्लादेश की अकड़ का जवाब देने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेश की ट्रांजिट सुविधा पर रोक लगा दी है। वहीं दूसरी तरफ किंग कोहली ने 17 साल पुराना एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

देश दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:

चीन की गोद में बैठे बांग्लादेश को भारत ने दिखाई औकात, यूनुस की अकड़ का दिया जवाब

बांग्लादेश की नई चालबाजियों और चीन से बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए उसकी ट्रांजिट सुविधा पर रोक लगा दी है। दरअसल, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन के दौरे के दौरान भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत पूरी तरह से जमीन से घिरा हुआ है और बांग्लादेश ही इस पूरे इलाके के लिए एकमात्र समुद्री दरवाजा है। उन्होंने यहां तक कह डाला कि यह क्षेत्र चीन की अर्थव्यवस्था का विस्तार बन सकता है। भारत ने इस बयान को गंभीरता से लिया और तुरंत आर्थिक जवाब दे डाला। पढ़ें पूरी खबर…

थम नहीं रहा ट्रेड वॉर, अब चीन ने अमेरिका पर किया पलटवार; 84% तक बढ़ाया टैक्स

दुनिया की दो बड़ी आर्थिक महाशक्तियों चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए अमेरिकी सामानों के आयात पर 84% तक टैक्स बढ़ा दिया है। चीन के वित्त मंत्रालय ने गुरुवार से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर ये टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो पहले घोषित 34 फीसदी के टैरिफ से 50 फीसदी ज्यादा है। मंत्रालय ने कहा कि ये नए शुल्क 10 अप्रैल से लागू होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

योगी का यूपी के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 16 लाख को फायदा

यूपी की योगी सकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी का फायदा यूपी के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा। राज्य कर्मचारियों को अभी तक मूल वेतन का 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। इसे दो प्रतिशत बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से ही लागू होगी। ऐसे में तीन महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…

एयर इंडिया में फिर पेशाब कांड, बिजनेस क्लास में बड़े अधिकारी पर कर दी टॉयलेट

दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2336 के बिजनेस क्लास में एक पुरुष यात्री ने एक निजी कंपनी के बड़े अधिकारी पर पेशाब कर दी। एयर इंडिया ने भी इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि क्रू ने पीड़ित यात्री के लिए शिकायत दर्ज करवाने में मदद की भी पेशकश की। हालांकि, उसने मना कर दिया। यह घटना तब हुई, जब फ्लाइट बैंकॉक में लैंड कर रही थी। इससे पहले नवंबर, 2022 में भी एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने का मामला सामने आ चुका है। पढ़ें पूरी खबर…

साइड में आ, तेरे को बताता हूं… जब विराट कोहली ने ईशांत शर्मा को ‘धमकाया’ था

आईपीएल की शुरुआत। 2008 का वो साल और बेंगलुरु के आरसीबी बनाम कोलकाता के बीच उद्घाटन मैच। दो दिग्गज कप्तान; एक राहुल द्रविड़ और दूसरा सौरव गांगुली। उसी मैच में 20 साल का एक युवा आरसीबी की टीम में था जिसने पहले कभी खचाखच भरे स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला था। वो युवा कोई और नहीं विराट कोहली थे। उसी मैच में उन्होंने कोलकाता की तरफ से खेल रहे दिल्ली के अपने साथी ईशांत शर्मा की टोका-टाकी पर कह दिया था- साइड आ तेरे को बताता है मैं। 17 साल बाद खुद किंग कोहली ने ये किस्सा शेयर किया है। पढ़ें पूरी खबर…