DC vs MI Pitch Report Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Match Arun Jaitley Stadium Delhi pitch Analysis DC vs MI Pitch Report: दिल्ली में आज किसका बजेगा डंका; कैसा होगा पिच का मिजाज? जानिए, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025DC vs MI Pitch Report Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Match Arun Jaitley Stadium Delhi pitch Analysis

DC vs MI Pitch Report: दिल्ली में आज किसका बजेगा डंका; कैसा होगा पिच का मिजाज? जानिए

  • DC vs MI Pitch Report: दिल्ली और मुंबई के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पिच का मिजाज कैसा होगा? इस मुकाबले में बल्लेबाज हावी होंगे या गेंदबाज कहर बरपाएंगे? जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
DC vs MI Pitch Report: दिल्ली में आज किसका बजेगा डंका; कैसा होगा पिच का मिजाज? जानिए

DC vs MI Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी रविवार 13 अप्रैल को खेला जाएगा। दिल्ली में इस सीजन ये आईपीएल का पहला मैच है, जिसे देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में पहुंचने वाले हैं। आईपीएल 2025 का ये मुकाबला ब्लॉकबस्टर होने वाला है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला जीतना चाहेगी और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस पांचवीं हार से बचना चाहेगी। ऐसे में जान लीजिए कि इस पिच पर किसे मदद मिलने वाली है? देश की राजधानी दिल्ली की इस पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 91 मैच खेले गए हैं। इनमें से 43 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है। वहीं, 45 मैचों में वे टीमें जीती हैं, जिन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 169 है, जबकि दूसरी पारी में भी यहां 155 रन बन ही जाते हैं। ऐसे में रन चेज भी यहां आसान होती है, क्योंकि रात को ओस पड़ती है। ओस पड़ने से बल्लेबाजी आसान हो जाती है और गेंदबाजों को मुश्किल आती है।

ये भी पढ़ें:कितने दिन से इस पर्ची को जेब में लिए घूम रहे थे अभिषेक शर्मा? हेड ने किया खुलासा

वहीं, अगर गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा जरूर होता है, लेकिन स्पिनरों को भी मदद मिलती है। 67 प्रतिशत के करीब विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं और 33 फीसदी से ज्यादा विकेट स्पिनरों को मिलते हैं। ऐसे में स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि यहां पेसर्स को लाभ होगा, लेकिन बल्लेबाज भी हावी रहने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं, जबकि मुंबई के गेंदबाज थोड़े दबाव में हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है। पहले मैच में वे विकेट नहीं निकाल पाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।