Travis Head Reveals Secret Behind Abhishek Sharma Note Celebration after Century vs Punjab Kings कितने दिन से इस पर्ची को जेब में लिए घूम रहे थे अभिषेक शर्मा? ट्रैविस हेड ने कर दिया खुलासा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Travis Head Reveals Secret Behind Abhishek Sharma Note Celebration after Century vs Punjab Kings

कितने दिन से इस पर्ची को जेब में लिए घूम रहे थे अभिषेक शर्मा? ट्रैविस हेड ने कर दिया खुलासा

  • ट्रैविस हेड ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि अभिषेक शर्मा इसी मैच में नहीं, बल्कि पिछले हर एक मैच में अपनी जेब में इस पर्ची को लिए घूम रहे थे। ट्रैविस ने बताया है कि 6 मैचों से वे इस नोट को अपने साथ में लिए घूम रहे थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
कितने दिन से इस पर्ची को जेब में लिए घूम रहे थे अभिषेक शर्मा? ट्रैविस हेड ने कर दिया खुलासा

अभिषेक शर्मा के बारे में उन्हीं के ओपनिंग पार्टनर ट्रैविस हेड ने एक बड़ा खुलासा किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के इस ओपनर ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। सेंचुरी का सेलिब्रेशन करते हुए अभिषेक शर्मा ने अपनी जेब से एक नोट यानी पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था, "This one is for Orange Army" यानी ये शतक सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए है। अब ट्रैविस हेड ने इस पर्ची को लेकर खुलासा किया है कि अभिषेक शर्मा इस पर्ची को लंबे समय से जेब में लेकर घूम रहे थे।

अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में शतक पूरा किया था और इसी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रनों का टारगेट 2 ओवर पहले ही चेज कर लिया था। इससे पहले टीम चार मैच लगातार हारी थी। इस जीत से एसआरएच का मनोबल बढ़ेगा और ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस भी अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की तूफानी 171 रनों की साझेदारी हुई। जब शतक अभिषेक ने जड़ा तो उन्होंने फैंस को पर्ची दिखाई, लेकिन इस पर्ची के बारे में ट्रैविस हेड ने हैरान करने वाला खुलासा किया।

ये भी पढ़ें:शर्मा की सेंचुरी बेकार, ये हैं IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर

खेल के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में ट्रैविस हेड ने बताया कि यह नोट यानी पर्ची सीजन की शुरुआत से ही अभिषेक की जेब में थी, लेकिन छठे गेम में ही उसे इसे बाहर निकालने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया, "यह नोट अभिषेक शर्मा की जेब में 6 मैचों से था, मुझे खुशी है कि आज रात यह बाहर आ गया।" अभिषेक शर्मा इस सीजन अभी तक खामोश थे, लेकिन अब एक ही मैच में उन्होंने पिछली भरपाई कर ली है। आने वाले मैचों में उनका ऐसा ही रौद्र रूप देखने को मिलने वाला है।

अभिषेक शर्मा ने अपनी इस तूफानी पारी को लेकर बताया, "यह मैच बहुत खास है, क्योंकि मैं हार के सिलसिले को तोड़ना चाहता था। लगातार चार मैच हारना बहुत मुश्किल था, लेकिन हमने टीम में इस बारे में कभी बात नहीं की। युवी पाजी (युवराज सिंह) और सूर्यकुमार (यादव) का भी विशेष उल्लेख है। वे मेरे संपर्क में हैं।" पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई इस मैच में हुई। हालांकि, उनको लॉकी फर्ग्यूसन की कमी इस मैच में खली, जो दो गेंद फेंकने के बाद चोटिल हो गए थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।