अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में रोष
Bhadoni News - ज्ञानपुर में बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। शासन स्तर से जारी रोस्टर को दरकिनार कर दी जा रही है। अघोषित विद्युत कटौती से नागरिक परेशान हैं। गर्मी में कटौती से लोग बेहाल हैं। अगर यह स्थिति नहीं सुधरी,...

ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर में बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी कोई मानक नहीं रह गया है। शासन स्तर से जारी रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है। अघेाषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बिजली विभाग ने रुलाना शुरू कर दिया है।
दिन में हो रही अंधाधुंध कटौती से नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेघ की दस्तक से उमस बढ़ गई है। दोपहर में आपूर्ति ठप होते ही लोग पसीना-पसीना हो जा रहे हैं। शासन स्तर से जारी रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है। शाम को भी घंटों बिजली गायब हो जा रही है। बिजली विभाग की मनमानी से नागरिको ंमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अघोषित बिजली कटौती पर विराम नहीं लगा तो लोग हर स्तर से विभाग के खिलाफ आवाज उठाने को बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।