अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग
Bhadoni News - भदोही, संवाददाता। तहसील स्थित सभागार में शनिवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान

भदोही, संवाददाता। तहसील स्थित सभागार में शनिवार को अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान तहसील में निर्माणाधीन पार्क में संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की। कहा कि ऐसा होने से अधिवक्ताओं के साथ ही फरियाद को लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों को न सिर्फ बाबा साहेब के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर उन्हे नमन भी किया जा सकेगा। इस दिशा में जिले के साथ ही तहसील के अधिकारियों को गंभीरता से सोचना चाहिए। कहा कि जिला एवं तहसील प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन इस दिशा में गंभीरता का परिचय नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी से पहल की मांग किया गया। इस मौके पर विनोद सोनकर, बनारसी यादव, मुलायम सिंह, अच्छेलाल, अनुराग आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।