आधी रात फंदे से लटका मिला महिला का शव, पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में ऐसा खुलासा कि हर कोई हैरान
- पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि कल्पना और अमित की शादी को 6 साल ही हुए थे। ऐसे में स्थानीय एसडीएम को भी मामले की सूचना दी गई। 8 मार्च को कल्पना का पोस्टमार्टम कराया गया।

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में पारिवारिक झगड़े के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी के शव को दुप्पटे की मदद से पंखे पर लटका कर आत्महत्या करने के मामले में बदलने की कोशिश की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला खुल गया और पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति अमित सहरावत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान नशे में पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली है।
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 28 साल की कल्पना अपने परिवार के साथ मकान संख्या 139, गली संख्या 6बी, शुक्रवार बाजार के पास, के ब्लॉक, महिपालपुर में रहती थी। परिवार में पति अमित सहरावत और एक 5 वर्षीय बेटा शामिल है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 6 मार्च को आईएसआईसी, अस्पताल वसंत कुंज से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला ने फांसी लगाई है, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने कल्पना के मायके पक्ष से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कल्पना और उसके पति अमित के बीच अक्सर झगड़ा होता था। लेकिन कल्पना के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के संबंध में कोई आरोप नहीं लगाया। जिसके चलते पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 196 के तहत कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पीएम रिपोर्ट के बाद हुआ खुलासा
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि कल्पना और अमित की शादी को 6 साल ही हुए थे। ऐसे में स्थानीय एसडीएम को भी मामले की सूचना दी गई। 8 मार्च को कल्पना का पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम के बाद महिला का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया। 11 अप्रैल को डॉक्टरों ने पुलिस को पोस्टमार्ट रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला को फंदे पर लटने से पहले उसका गला दबाया गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। फंदे पर महिला के शव को लटकाया गया था। पुलिस टीम ने महिला के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी और थाने बुलाया। बीएनएस की धारा 80 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
नशे में की थी पत्नी की हत्या
पुलिस ने कल्पना के पति अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में तो अमित ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 5 मार्च को वह पत्नी और बेटे के साथ मसूदपुर, वसंत कुंज में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। जहां उसने ज्यादा शराब पी ली। शराब पीने की बात पर पार्टी में उसका और कल्पना का झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद उसके चचेरे भाई ने उसे घर छोड़ दिया। देर रात कल्पना भी अपने घर लौट आई। घर पर अमित और कल्पना का झगड़ा फिर शुरू हो गया। झगड़े के दौरान नशे की हालत में अमित ने कल्पना का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने उसके दुप्पटे को गले में बांध कर शव को पंखे से लटका दिया। पंखे से शव को लटकाने के बाद उसने सभी को बताया कि कल्पना ने खुद फांसी लगाई है। परिजनों ने उसे पंखे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया था। जहां से पुलिस को सूचना दी गई थी।