बिना फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोरों पर बिक रही हैं दवाएं
Bhadoni News - भदोही, संवाददाता। जिले में बड़ी तादात में मेडिकल स्टोर संचालित हैं। लेकिन, प्रशासन की

भदोही, संवाददाता। जिले में बड़ी तादात में मेडिकल स्टोर संचालित हैं। लेकिन, प्रशासन की ओर से दवा की दुकानों को लेकर छानबीन न करने से बिना फार्मासिस्ट धड़ल्ले से अवैध दुकानें संचालित हो रही है। हाल यह है कि अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं है, फिर भी अप्रशिक्षित कर्मी या संचालक दवा दे रहे हैं। इसके चलते जनपद वासियों के जान जोखिम में है। जिले में अधिकांश मेडिकल स्टोर अन्यत्र जिले के फार्मासिस्टों की डिग्रिया लगाकर दुकान संचालित कर रहे हैं। फार्मासिस्ट किसी अस्पताल या क्लीनिक आदि में नौकरी कर रहे हैं। धड़ल्ले से सदी, खांसी, जुखाम आदि मौसमी बीमारियों की दवाएं दी जा रही है। जिला प्रशासन से लोगों ने अभियान चलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।