सुधारने की हमारी कोशिश है…; सड़क पर नमाज बैन को लेकर यूपी पुलिस पर क्या बोल गए जयंत चौधरी
- यूपी में ईद के मौके पर सड़कों पर नमाज बैन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि मेरे ट्वीट तो नहीं रुके, न ही मेरे बयान रुके। यह एक सतत प्रयास है, यूपी पुलिस को सुधारने का। हमारी कोशिश है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। बाकी राज्य सरकार के हाथ में है निर्णय लेना।

केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में वक्फ संशोधन कानून को मुसलमानों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून वक्फ को लेकर पूरे डिटेल में बना है। इसके तहत किसी की कोई जमीन नहीं जाएगी। इसी प्रेस कांफ्रेंस में यूपी में ईद के मौके पर सड़कों पर नमाज बैन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि मेरे ट्वीट तो नहीं रुके, न ही मेरे बयान रुके। यह एक सतत प्रयास है, यूपी पुलिस को सुधारने का। हमारी कोशिश है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। बाकी राज्य सरकार के हाथ में है निर्णय लेना।
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जयंत चौधरी की यह पहली प्रेस कांफ्रेंस थी। इसमें 'रेड माइक' की ओर से उनसे सवाल पूछा गया। उपरोक्त बातें जयंत चौधरी ने इसी सवाल के जवाब में कहीं। बता दें कि अलविदा की नमाज के दिन मेरठ में पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाते हुए कहा था कि ऐसे लोगों के पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द कराए जाएंगे। तब भी जयंत चौधरी का एक ट्वीट सामने आया था।
उन्होंने आगे कहा- ‘लेकिन कहीं भी कोई हानि न हो। चौधरी अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से इसलिए चुनाव लड़े थे क्योंकि वह चाहते थे कि एका बने। समुदायों के बीच जो विश्वास का संकट बन गया था, अविश्वास पैदा हो गया था। वो दोबारा से ऐसी परिस्थितियां कभी देश में हमें न फेस करनी पड़ें, उसमें बड़ी उनको बड़ी सफलता भी मिली है।’
प्रेस कांफ्रेंस में वक्फ संशोधन कानून पर विस्तार से अपनी बात रखते हुए जयंत चौधरी ने विपक्ष पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर किसी उत्तेजना में फैसला न लें। लोगों को इस कानून के बारे में भड़काया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतनी एक्ससाइज के बाद ये कानून बना है, इसे थोड़ा वक्त दीजिए। जमीन पर इस कानून का पॉजिटिव असर दिख रहा है। लोग एनडीए में शामिल हो रहे हैं। जयंत चौधरी ने जातिगत जनगणना पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत कॉम्प्लेक्स मुद्दा है। कांग्रेस का यह कहना बिल्कुल समझ से परे है कि जातिगत जनगणना से देश में सब कुछ बदल जाएगा।