Preity Zinta was hurt by the defeat of Punjab Kings post went viral Wrote Such games should be forgotten ऐसे गेम्स को भूल जाना ही…पंजाब किंग्स की हार से प्रीति जिंटा को पहुंची ठेस, वायरल हुआ पोस्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Preity Zinta was hurt by the defeat of Punjab Kings post went viral Wrote Such games should be forgotten

ऐसे गेम्स को भूल जाना ही…पंजाब किंग्स की हार से प्रीति जिंटा को पहुंची ठेस, वायरल हुआ पोस्ट

  • प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘आज की रात अभिषेक शर्मा के नाम है! क्या प्रतिभा और क्या अविश्वसनीय पारी।बधाई SRH! हमारे लिए, आज की रात को भूलकर आगे बढ़ जाना ही बेहतर है।'

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
ऐसे गेम्स को भूल जाना ही…पंजाब किंग्स की हार से प्रीति जिंटा को पहुंची ठेस, वायरल हुआ पोस्ट

पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों तब हार का सामना करना पड़ा जब उन्होंने बोर्ड पर 245 रन लगाए थे। आईपीएल क्या टी20 क्रिकेट में ऐसे बहुत ही कम मौके देखने को मिलते हैं जब इतना बड़ा स्कोर कोई चेज कर ले। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस स्कोर को 18.3 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल किया। पंजाब की इस हार से सह-मालिक प्रीति जिंटा को ठेस पहुंची है। उन्होंने टीम की हार के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने टीम को इस मैच को भुलाकर आगे बढ़ने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की है, जिन्होंने इस रनचेज में अहम रोल अदा करते हुए 141 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ये भी पढ़ें:SRH के बल्लेबाजों की बेरहम रन चेज देख हैरान अय्यर, अभिषेक को लेकर क्या कहा?

प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘आज की रात अभिषेक शर्मा के नाम है! क्या प्रतिभा और क्या अविश्वसनीय पारी।बधाई SRH! हमारे लिए, आज की रात को भूलकर आगे बढ़ जाना ही बेहतर है क्योंकि यह टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं और ऐसे गेम्स को भूल जाना ही बेहतर है।’

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप की रेस में अभिषेक निकले कोहली-राहुल से आगे, अय्यर टॉप-5 में

पंजाब किंग्स की यह इस सीजन की दूसरी हार है। सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है। वहीं हैदराबाद इस जीत के बाद 8वें नंबर पर पहुंच गई है।

कैसा रहा SRH vs PBKS मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बोर्ड पर लगाए। अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी पर अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ पानी फेरा। 246 रनों की चेज में हैदराबाद के इस सलामी बल्लेबाज ने हैरतअंगेज शतक जड़ते हुए 141 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए ट्रैविस हेड के साथ 12.2 ओवर में 171 रन जोड़े। अभिषेक को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |