RR vs RCB Pitch Report: राजस्थान की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें
- RR vs RCB Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 28वां मैच आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। आरआर वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े तीन बजे शुरू होगा।

RR vs RCB Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 28वां मैच आज यानी रविवार, 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। आरआर वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -संजू सैमसन और रजत पाटीदार- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अपने इस होम ग्राउंड पर सीजन का पहला मैच खेलेगी, इससे पहले इस सीजन उन्होंने अपने दो होम ग्राउंड मुकाबले गुवाहटी में खेले थे।राजस्थान और बेंगलुरु दोनों टीमें यहां हारकर पहुंची है, ऐसे में उनकी नजरें जीत के ट्रैक पर लौटने पर होगी। रॉयल्स की इस भिड़ंत में पिच का कैसा मिजाज रहेगा, आईए जानते हैं-
RR vs RCB पिच रिपोर्ट
पिछले दो IPL सीजन में यह मैदान बाकी वेन्यू के मुकाबले तेज गेंदबाजों के लिए कब्रगाह रहा है। जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों का सबसे खराब औसत और स्ट्राइक रेट था, लेकिन इस साल पिचों का व्यवहार कैसा रहेगा, यह देखना बाकी है। जयपुर में दिन गर्म रहने की उम्मीद है, शाम को तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। पिछले दो सीजन में 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 180 रहा है। वहीं जीत-हार का रिकॉर्ड बराबर-बराबर रहा है, जिसमें पहले और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।
सवाई मान सिंह स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 57
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20 (35.09%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 37 (64.91%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 30 (52.63%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 27 (47.37%)
हाईएस्ट स्कोर- 217/6
लोएस्ट स्कोर- 59
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 199/7
प्रति विकेट औसत रन- 28.39
प्रति ओवर औसत रन- 8.14
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 161.51
RR vs RCB हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। हालांकि आरआर वर्सेस आरसीबी की भिड़ंत में बेंगलुरु एक कमद आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें आरसीबी ने 15 तो राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। आरआर वर्सेस आरसीबी के तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया था।