IPL 2025 Points Table Updated List After SRH vs PBKS Match 27 Sunrisers Hyderabad Punjab Kings DC vs MI RR vs RCB IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated List After SRH vs PBKS Match 27 Sunrisers Hyderabad Punjab Kings DC vs MI RR vs RCB

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर

  • IPL 2025 Points Table Updated List- पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरतअंगेज चेज के साथ जीत के ट्रैक पर वापसी की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने 246 रनों का विशाल टारगेट चेज किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर

IPL 2025 Points Table Updated List- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरतअंगेज चेज के साथ जीत के ट्रैक पर वापसी की है। पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने 246 रनों का विशाल टारगेट चेज किया। इस जीत के साथ हैदराबाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी नहीं रह गई है। वह 10वें से 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं एसआरएच की इस जीत के बाद 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स बॉटम-2 में है। सीएसके सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। सीजन का दूसरा मैच हारने वाली पंजाब किंग्स 6ठे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें:‘चेले’ अभिषेक की सेंचुरी ने हिलाया युवराज का दिमाग, बोले- ये बात हजम नहीं हुई

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत मिली थी, मगर इसके बाद टीम ने लगातार चार मैच गंवाए थे। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने जीत दर्ज की है। हैदराबाद की नजरें अब इस जीत की लय को बरकरार रखने पर होगी।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की बात करें तो, विजय रथ पर सवार दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है। दिल्ली टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। टीम 4 में से 4 मैच जीतकर पहले पायदान पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:अभिषेक-हेड ने कैसे चेज कराया नामुमकिन टारगेट, 4 हार के बाद SRH की ऐतिहासिक वापसी

वहीं उनके साथ टॉप-4 में गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स4408+1.278
गुजरात टाइटंस6428+1.081
लखनऊ सुपर जाएंट्स6428+0.162
कोलकाता नाइट राइडर्स6336+0.803
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5326+0.539
पंजाब किंग्स5326+0.065
राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
सनराइजर्स हैदराबाद6244-1.245
मुंबई इंडियंस5142-0.010
चेन्नई सुपर किंग्स6152-1.554

कैसा रहा SRH vs PBKS मैच?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बोर्ड पर लगाए। अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी पर अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ पानी फेरा। 246 रनों की चेज में हैदराबाद के इस सलामी बल्लेबाज ने हैरतअंगेज शतक जड़ते हुए 141 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने पहले विकेट के लिए ट्रैविस हेड के साथ 12.2 ओवर में 171 रन जोड़े। अभिषेक को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।