‘चेले’ अभिषेक की सेंचुरी ने हिलाया युवराज सिंह का दिमाग, बोले- शर्मा जी के बेटे ये बात हजम नहीं हुई
- युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अभिषेक की तारीफ की है। हालांकि, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज को एक बात हजम नहीं हुई।

युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मैच में गर्दा उड़ा दिया। एसआरएच के लिए ओपनिंग करने वाले अभिषेक ने हैदराबाद के मैदान पर 55 गेंदों में 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों में पहला आईपीएल शतक पूरा कर लिया था। अभिषेक की तूफानी सेंचुरी पर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने रिएक्ट किया है। अभिषेक के मेंटोर युवराज का दिमाग हिल गया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर अभिषेक की परिपक्वता की तारीफ की है।
अभिषेक ने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने युजवेंद्र चहल द्वारा डाले गए 13वें ओवर की चौथी और छठी गेंद पर सिंगल लेकर सेंचुरी कंप्लीट की। युवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फनी इमोजी के साथ लिखा, ''वाह शर्मा जी के बेटे। 98 पर सिंगल और फिर 99 पर सिंगल। इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही। बेहतरीन पारी खेली।'' उन्होंने आगे कहा, ''बहुत बढ़िया खेले ट्रैविस हेड। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को एकसाथ देखना शानदार है।'' हेड ने 37 गेंदों में 66 रन बटोरे। उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के जड़े। अभिषेक और हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़कर पंजाब की बैंड बजाई।
पूर्व ऑलराउंडर ने साथ ही पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की प्रशंसा की, जिन्होंने 36 गेंदों में छह चौकौं और छह सिक्स की मदद से 82 रन बनाए। युवराज की पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''आज युवराज को बतौर मेंटोर बेहद गर्व हो रहा होगा।'' दूसरे ने कहा, ''युवी पाजी का ट्वीट तो आना ही था। प्राउड मैन।'' तीसरे ने लिखा, ''अभिषेक शर्मा को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में तैयार करने के लिए आप सही मायने में श्रेय के हकदार हैं। यही सच्ची मेंटोर एनर्जी है।'' अन्य ने कमेंट किया, ''शर्मा जी के लड़के ने तो आज पंजाब को ही धो डाला।'' अभिषेक का जन्म अमृतसर में हुआ।
मैच की बात करें तो हैदराबाद टीम ने पंजाब को 8 विकेट से रौंदा। पंजाब ने 246 रनों का लक्ष्य 9 गेंद बाकी रहते चेज किया। यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। एसआरएच ने पावरप्ले में 83 रन बनाए और आठवें ओवर टीम का स्कोर 100 के पार था। अभिषेक ने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वहीं, हेड ने 31 गेंदों में पचासा जमाया।