Top 5 Most Expensive Spells in IPL History Mohammed Shami creates an embarrassing record During PBKS vs SRH Match ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे स्पेल, शमी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ‘बेइज्जती’ से बाल-बाल बचे
Hindi Newsफोटोखेलये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे स्पेल, शमी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ‘बेइज्जती’ से बाल-बाल बचे

ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे स्पेल, शमी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ‘बेइज्जती’ से बाल-बाल बचे

  • आईपीएल इतिहास में 5 सबसे महंगे स्पेल डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चार भारतीय हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

Md.Akram Sat, 12 April 2025 10:12 PM
1/5

मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ जमकर कुटाई हुई। शमी ने चार ओवरों के स्पेल में बगैर विकेट लिए 75 रन लुटाए। उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। वह बाल-बाल ‘बेइज्जती’ से बच गए। अगर शमी दो रन और खर्च देते तो जोफ्रा आर्चर को पछाड़ देते।

2/5

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के पेसर स्पेल जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा डाला है। उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध चार ओवरों में 76 रन खर्च किए थे। राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा आर्चर को भी कोई विकेट नहीं मिला था।

3/5

मोहित शर्मा

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स खिलाफ बिना विकेट लिए 73 रन दिए थे। मोहित तब गुजरात टाइटंस में थे। वह मौजूदा सीजन में दिल्ली फ्रेंचाजी में हैं।

4/5

बासिल थम्पी

बासिल थम्पी साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद में थे। उन्होंने तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच में 70 रन लुटाए थे। वह अपने स्पेल में विकेट नहीं ले सके थे।

5/5

यश दयाल

लिस्ट में तेज गेंदबाज यश दयाल पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विरुद्ध बिना विकेट लिए 69 रन खर्च किए थे। दयाल उस वक्त गुजरात टाइटंस में थे। वह अब आरसीबी में