SRH vs PBKS Abhishek Sharma Century Records During Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings IPL 2025 Match अभिषेक शर्मा की पहली IPL सेंचुरी का जवाब नहीं, लगा दी कीर्तिमानों की झड़ी; डिकॉक से लेकर राहुल का रिकॉर्ड टूटा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs PBKS Abhishek Sharma Century Records During Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings IPL 2025 Match

अभिषेक शर्मा की पहली IPL सेंचुरी का जवाब नहीं, लगा दी कीर्तिमानों की झड़ी; डिकॉक से लेकर राहुल का रिकॉर्ड टूटा

  • ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ तूफानी सेंचुरी जमाई। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनर ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा की पहली IPL सेंचुरी का जवाब नहीं, लगा दी कीर्तिमानों की झड़ी; डिकॉक से लेकर राहुल का रिकॉर्ड टूटा

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने शनिवार को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तूफानी शतकीय पारी खेली। बतौर ओपनर उतरे अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए। उन्होंने 14 चौके ठोके और 10 छक्के उड़ाए। उन्होंने महज 40 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट कर ली थी। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। 24 वर्षीय अभिषेक ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

डिकॉक से लेकर राहुल का रिकॉर्ड टूटा

24 वर्षीय अभिषेक ने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बन चुके हैं। वहीं, अभिषेक ने आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (140*) और एबी डिविलियर्स (133*) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। वह साथ ही टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। वह केएल राहुल से आगे निकल गए, जिन्होंने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ नाबाद 132 रन जुटाए थे।

ये भी पढ़ें:मैं जो कुछ भी हूं, युवी की वजह से…अभिषेक ने 'गुरु' के इस मंत्र से किया बेड़ा पार

अभिषेक ने दिलाई दमदार शुरुआत

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक ने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर एसआरएच को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 83 रन बटोरे। एसआरएच का 10 ओवर के बाद स्कोर 143/0 था। अभिषेक ने 19 गेंदों जबकि हेड ने 31 गेंदों में पचासा पूरा किया। हालांकि, अभिषेक को जीवनदान मिले, जो पंजाब को काफी भारी पड़े। अभिषेक ने हेड के संग पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। यह आईपीएल में एसआरएच के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। हेड की पारी का अंत युजवेंद्र चहल ने 13वें ओवर में किया। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को कैच थमाया।

ये भी पढ़ें:ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे स्पेल, शमी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

अभिषेक बने अर्शदीप का शिकार

हेड के आउट होने के बाद अमृतसर में जन्मे अभिषेक ने हेनरिक क्लासेन (14 गेंदों में नाबाद 21) के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। अभिषेक को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। इसके बाद, क्लासेन और ईशान किशन (6 गेंदों में नाबाद 9) ने एसआरएच की जीत की नैया पारी लगाई। एसआरएच ने 18.3 ओवर में 8 विकेट से पंजाब को रौंदा। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। यह पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम की मौजूदा सीजन में 6 मैचों में दूसरी जीत है। कमिंस ब्रिगेड को इससे पहले लगातार चार हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:इतना एटीट्यूड...हेड से सुपरमार्केट में की गई ये डिमांड, SRH फैंस पर भड़के लोग

आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी

30 - क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम PWI, बेंगलुरु, 2013

37 - यूसुफ पठान (आरआर) बनाम MI, मुंबई BS, 2010

38 - डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब) बनाम RCB, मोहाली, 2013

39 - ट्रैविस हेड (एसआरएत) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024

39 - प्रियांश आर्य (पीबीकेएस) बनाम CSK, मुल्लापुर, 2025

40 - अभिषेक शर्मा (एसआरएत) बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025

आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

175* - क्रिस गेल (आरसीबी) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013

158* - ब्रैंडन मैक्कुलम (केकेआर) बनाम आरसीबी, 2008

141 - अभिषेक शर्मा (एसआरएच) बनाम पीबीकेएस, 2025*

140* - क्विंटन डिकॉक (एलएसजी) बनाम केकेआर, 2022

133* - एबी डिविलियर्स (आरसीबी) बनाम एमआई, 2015

आईपीएल में चेज किए गए सबसे बड़े टारगेट

262 रन पीबीकेएस बनाम केकेआर (2024)

246 रन एसआरएच बनाम पीबीकेएस (2025)

224 रन आरआर बनाम पीबीकेएस (2020)

224 रन आरआर बनाम केकेआर (2024)

219 रन एमआई बनाम सीएसके (2021)