Happy Baisakhi 2025: wishes messages greetings WhatsApp status to share with friends and family Happy Baisakhi 2025: बैसाखी की शुभकामनाएं, आज अपनों से ऐसे कहें- हैप्पी बैसाखी, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Baisakhi 2025: wishes messages greetings WhatsApp status to share with friends and family

Happy Baisakhi 2025: बैसाखी की शुभकामनाएं, आज अपनों से ऐसे कहें- हैप्पी बैसाखी

  • Happy Baisakhi 2025 : सिखों के नववर्ष के रूप में मनाया जाने वाला बैशाखी पर्व इस साल रविवार, 13 अप्रैल को है। हर वर्ष अप्रैल के महीने में बैशाखी का पावन पर्व मनाया जाता है।बैसाखी वाले दिन सिख लोग धूमधाम से एक-दूसरे को इस पर्व की बधाइयां देते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
Happy Baisakhi 2025: बैसाखी की शुभकामनाएं,  आज अपनों से ऐसे कहें- हैप्पी बैसाखी

Happy Baisakhi 2025 : सिखों के नववर्ष के रूप में मनाया जाने वाला बैशाखी पर्व इस साल रविवार, 13 अप्रैल को है। हर वर्ष अप्रैल के महीने में बैशाखी का पावन पर्व मनाया जाता है।बैसाखी वाले दिन सिख लोग धूमधाम से एक-दूसरे को इस पर्व की बधाइयां देते हैं। बैसाख के महीने में बैसाखी का पर्व विशाखा नक्षत्र की मौजूदगी में हर साल उमंग और उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है। बैसाखी का पर्व उत्तरी भारत समेत पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में मनाया जाता है। बैसाखी के दिन सिख धर्म के लोग पारंपरिक तरीके से वस्त्र पहनते हैं और भांगड़ा करते हैं। इसके साथ ही घी व आटे से बने प्रसाद का सेवन करते हैं। बैशाखी के दिन से ही देश के कई हिस्सों में फसलों की कटाई शुरु होती है। बैसाखी के पावन पर्व की इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं-

Happy Baisakhi 2025 Wishes-

ओह खेतां दी महक,

ओह झूमरां दा नचना,

बड़ा याद आउंदा है,

तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,

दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां,

की करां लॉकडाउन दी मजबूरी,

फिर वी दोस्त तू मेरे दिल विच रेहंदा हैं!

Happy Baisakhi

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते

तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते

इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो

मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते

बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते

हैप्पी बैसाखी

ठंडी हवा का झौंका है,

पर तेरे बिना अधुरा है,

तुम लौट आओ हमनें खुशियों को रोका है,

बैसाखी की शुभकामनाएं।

नच ले गाले सबके साथ,

आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,

मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,

सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ

बैसाखी की शुभकामनाएं।

नए दौर, नए युग की शुरुआत

सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ

बैसाखी का यह सुंदर पर्व

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ

बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा

एक पल न गुजरे खुशियों बिन

बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई

बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

देखो आ गया बैसाखी का त्यौहार

चारों तरफ है छाई फसल की बहार

मुबारक हो आपको बैसाखी का त्योहार

ये भी पढ़ें:सिख धर्म का प्रमुख त्योहा बैसाखी आज, जानें इस दिन का महत्व
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!