action director Craig Macrae praised alia bhatt sharvari for their hardwork for film alpha फिल्म अल्फा के लिए आलिया भट्ट-शरवरी ने 3 महीने में सीखे स्टंट, एक्शन डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने की तारीफ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaction director Craig Macrae praised alia bhatt sharvari for their hardwork for film alpha

फिल्म अल्फा के लिए आलिया भट्ट-शरवरी ने 3 महीने में सीखे स्टंट, एक्शन डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने की तारीफ

  • आलिया भट्ट और शरवरी अपनी फिल्म अल्फा के लिए जबरदस्त तैयारी से गुजर रही हैं। उन्होंने एक्शन डायरेक्टर क्रेग मैक्रे से एक्शन की ट्रेनिंग ली है जो पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से एक्शन करवा चुके हैं। डायरेक्टर ने दोनों एक्ट्रेसेज की मेहनत की तारीफ की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
फिल्म अल्फा के लिए आलिया भट्ट-शरवरी ने 3 महीने में सीखे स्टंट, एक्शन डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने की तारीफ

आलिया भट्ट और शरवरी अपनी फिल्म अल्फा के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है जिसमें पहली बार दो एक्ट्रेसेज को इस तरह के एक्शन सीन करते देखना मजेदार होगा। अब इस फिल्म में आलिया और शरवरी को ट्रेन करने वाले एक्शन डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने फिल्म और एक्ट्रेस से जुड़ी बातें शेयर की हैं। एक्शन डायरेक्टर ने बताया कि पहले वो दो हीरोइन की इस फिल्म को मना करने वाले थे। लेकिन बाद में जब उन्होंने दोनों हीरोइन की कड़ी मेहनत देखी तो फिल्म अल्फा करने के लिए मान गए। क्रेग मैक्रे लंबे समय से बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन करवाते आ रहे हैं। उन्होंने टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स की फिल्मों के लिए एक्शन सीन तैयार किए हैं।

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अल्फा के एक्शन डायरेक्टर क्रेग मैक्रे ने कहा, “यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसमें दो महिलाएं लीड में हैं। शुरुआत में मैं थोड़ा अनिश्चित था क्योंकि एक एक्शन फिल्म जिसमें फीमेल लीड हों, वह बहुत हद तक एक्ट्रेसेज की मेहनत और इच्छाशक्ति पर निर्भर करती है। अगर वो खुद को पूरी तरह से ट्रेनिंग और रोल में नहीं झोंकें, तो फिल्म में दिक्कतें आ सकती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स पहले से ही जानते हैं कि उन्हें एक्शन फिल्में करनी हैं, इसलिए वो सालों से इसकी ट्रेनिंग करते आ रहे हैं। लेकिन बहुत-सी एक्ट्रेसेज पहले लव स्टोरी या नॉन-एक्शन जॉनर में काम करती रही हैं, जिससे एक्शन के मामले में उन्हें शुरुआत में थोड़ी मुश्किल होती है।”

डायरेक्टर ने आलिया और शरवरी की तारीफ करते हुए कहा,“आलिया और शरवरी ने फिल्म शुरू होने से पहले ही कई महीनों तक ट्रेनिंग की। उन्होंने हर रिहर्सल के लिए पूरा समय दिया और हर एक्शन कोरियोग्राफी को दिल से सीखा। दोनों के साथ काम करना बहुत मजेदार और प्रेरणादायक रहा। वो दोनों न सिर्फ मेहनती हैं बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।