Severe Thunderstorm Causes Power Outage and Water Crisis in Prayagraj आंधी पानी से शहर की गुल हुई बिजली, पानी को तरसे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSevere Thunderstorm Causes Power Outage and Water Crisis in Prayagraj

आंधी पानी से शहर की गुल हुई बिजली, पानी को तरसे

Prayagraj News - प्रयागराज में रविवार तड़के आंधी और बारिश के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे शहर में पानी की समस्या बढ़ गई। कुछ मोहल्लों में स्थिति सामान्य हो गई, लेकिन दारागंज और मीरापुर जैसे इलाकों में घंटों तक बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
आंधी पानी से शहर की गुल हुई बिजली, पानी को तरसे

प्रयागराज। रविवार तड़के आंधी और पानी ने शहरियों की समस्याएं बढ़ा दी। सुबह साढ़े छह बजे ही बिजली गुल हो गई। इसके कारण शहर के ज्यादातर मोहल्लों में पानी की समस्या बढ़ गई। कुछ मोहल्लों में दो घंटों में स्थिति सामान्य हो गई लेकिन दारागंज, मीरापुर, सुलेमसराय और कीडगंज समेत अन्य मोहल्लों में घंटों बाद भी बिजली नहीं आई। वहीं मीरापुर के एक हजार से अधिक घरों में शनिवार दोपहर से बिजली संकट जारी है। ललिता देवी मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार दोपहर तीन बजे तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके चलते रातभर बिजली बार-बार गुल होती रही। रविवार सुबह से बिजली पूरी तरह ठप हो गई, जिससे लोगों को पानी की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।