Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Services Affected Due to Line Block in Adra Rail Division
टाटानगर हटिया ट्रेन का 18 को बदलेगा मार्ग
जमशेदपुर। आद्रा रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 18 अप्रैल को बदले मार्ग पर चलेगी। चांडिल से पुरुलिया के बजाय गुंडा बिहार और मुरी स्टेशन होकर यह ट्रेन चलेगी। आद्रा लाइन ब्लॉक के...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 13 April 2025 11:12 AM

जमशेदपुर। आद्रा रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 18 अप्रैल को बदले मार्ग पर चलेगी। रेलवे से के अनुसार ट्रेन चांडिल से पुरुलिया के बजाय गुंडा बिहार और मुरी स्टेशन होकर अपडाउन करेगी। जबकि टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन 18 और 19 अप्रैल को आद्रा तक ही चलेगी। आद्रा लाइन ब्लॉक के कारण पुरुलिया, मेदिनीपुर की भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा और 17 अप्रैल को झाड़ग्राम धनबाद मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। लाइन ब्लॉक को लेकर मुंबई मार्ग की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने पहले ही 24 अप्रैल तक रद्द रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।