Smuggling gold worth crores from Bangkok hidden in his shoes arrested at Mumbai airport बैंकॉक से जूतों में छिपाकर ला रहा था इतने करोड़ का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Smuggling gold worth crores from Bangkok hidden in his shoes arrested at Mumbai airport

बैंकॉक से जूतों में छिपाकर ला रहा था इतने करोड़ का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

  • मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से सोना लेकर आ रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों की के मुताबिक शख्स के पास से करीब 6.3 करोड़ का सोना बरामद हुआ है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
बैंकॉक से जूतों में छिपाकर ला रहा था इतने करोड़ का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आ रहे एक यात्री के जूतों से करीब 6.3 करोड़ मूल्य का सोना बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में सोना बरामद होने के बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही सोना तस्करी से जुड़े एक संभावित खरीददार को भी गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक डीआरआई के अधिकारियों को इस बात की खुफिया जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके जूतों में 6.7 किलोग्राम सोना बरामद हुआ.. अधिकारियों के मुताबिक इस सोने की कीमत करीब 6.3 करोड़ रुपए आंकी गई है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट पर 450 से अधिक उड़ानें लेट, भड़के लोग; बोले- 18 घंटे तक फंसे रहे
ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट पर हुआ सर्वे, सब कुछ ठीक रहा तो 24 घंटे लैंड करेंगे विमान

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शख्स से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही इस सोने का वह क्या करने वाला था.. क्या वह पहले भी ऐसी तस्करी कर चुका था इस बारे में जानकारी निकाली जा रही है।