child kidnap in bihar kidnappers demands 10 lakh ransom and send message to mother लड़का मेरे पास है, 10 लाख दो वरना.., बिहार में फिरौती के लिए छात्र का अपहरण; मां को मिला यह मैसेज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़child kidnap in bihar kidnappers demands 10 lakh ransom and send message to mother

लड़का मेरे पास है, 10 लाख दो वरना.., बिहार में फिरौती के लिए छात्र का अपहरण; मां को मिला यह मैसेज

  • लड़के की मां ने आगे बताया कि इसके बाद दोपहर ढाई बजे उसी के मोबाइल से मैसेज आया कि तुम्हारा लड़का मेरे पास है। जल्द ही 10 लाख रुपये का इंतजाम करो। इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। ज्यादा होशियारी करोगी तो बेटे को अंतिम बार देखोगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नरकटियागंज, पश्चिम चंपारणSun, 13 April 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
लड़का मेरे पास है, 10 लाख दो वरना.., बिहार में फिरौती के लिए छात्र का अपहरण; मां को मिला यह मैसेज

बिहार में फिरौती के लिए एक छात्र का अपहरण कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किडनैपरों ने लड़के की मां को मैसेज भेज यह भी कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो वो उनके बेटे को जान से मार डालेंगे। मामला पश्चिम चंपारण जिले का है। जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के धूमनगर मटियरिया स्कूल से टीसी लेने के लिए निकले मलदहिया पोखरिया के वार्ड-14 के इम्तेयाज अली (15) का अपहरण 10 लाख रुपये फिरौती के लिए कर लिया गया है। घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे की बताई गई है। अपराधियों ने मैसेज भेजकर रुपये तैयार रखने को कहा है। किसी को इसके बारे में जानकारी देने पर नाबालिग की हत्या की धमकी दी है।

इससे परिवार के लोग दहशत में हैं। मां मिसरून खातून ने थाने में आवेदन देकर बेटे को सकुशल लौटाने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।आवेदन में मां ने बताया कि मेरा पुत्र शनिवार सुबह 9.30 बजे घर से निकला था। 10.30 बजे फोन करने पर उसने बताया कि धूमनगर मटियरिया स्कूल में टीसी लेने के लिए पता करने आये हैं।

ये भी पढ़ें:भरी पंचायत में आंख में डाली मिर्ची फिर चाकू घोंप-घोंपकर मर्डर, बिहार में वारदात
ये भी पढ़ें:बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप
ये भी पढ़ें:पहले रोका फिर बाइक से पीछा कर दवा कारोबारी को गोली मार दी, बिहार में खून खराबा

मां को मैसेज कर कही यह बात…

मां ने आगे बताया कि इसके बाद दोपहर ढाई बजे उसी के मोबाइल से मैसेज आया कि तुम्हारा लड़का मेरे पास है। जल्द ही 10 लाख रुपये का इंतजाम करो। इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। ज्यादा होशियारी करोगी तो बेटे को अंतिम बार देखोगी। आवेदन में उसने कहा है कि किसी अज्ञात अपराधी ने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया है। 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। घटना से मां समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों में नाबालिग को लेकर दहशत का माहौल है। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें:पहली बार राजगीर में महिला कबड्डी विश्व कप, दर्शक मुफ्त में देखेंगे मैच
ये भी पढ़ें:बिहार के इस टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ 'भेड़िया' सांप, क्या है खासियत
ये भी पढ़ें:बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल