man throat slit in bihar miscreants run away with dead body head बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man throat slit in bihar miscreants run away with dead body head

बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप

  • हत्या करने के बाद अपराधियों ने सिर से धड़ को अलग करते हुए सिर को भी गायब कर दिया। इस नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार निर्मल साह अपने ही पंचायत अंतर्गत कई गांवों, टोला और मोहल्लों में ठेले पर भूजा लेकर प्रतिदिन बेचने जाता था और देर शाम घर लौट जाता था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सहरसाSun, 13 April 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप

बिहार में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। राज्य के सहरसा जिले में पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी वार्ड 12 निवासी 50 वर्षीय निर्मल साह की शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोलमा फोरसाहा मार्ग पर तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधियों ने सिर से धड़ को अलग करते हुए सिर को भी गायब कर दिया। इस नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार, निर्मल साह अपने ही पंचायत अंतर्गत कई गांवों, टोला और मुहल्लों में ठेले पर भूजा लेकर प्रतिदिन बेचने जाता था और देर शाम घर लौट जाता था।

शनिवार को निर्मल साह ठेला लेकर भुजा बेचने गया था। देर शाम को लौटने के दौरान गोलमा फोरसाहा मार्ग पर स्थित चुनू साह के बालू गिट्टी डिपो से दक्षिण सुनसान सड़क किनारे ठेला पलटने की जानकारी परिजनों सहित ग्रामीणों को मिली। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पर पहुंचे तो देखा की निर्मल साह की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी का मर्डर, 10 गोलियां मार फरार हुए अपराधी
ये भी पढ़ें:पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; हड़कंप

घटना स्थल पर केवल धर पड़ा था और सिर गायब था। घटनास्थल के समीप सुनसान सड़क के दोनों तरफ मकई का फसल लगा है। सूचना मिलने पर पतरघट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों द्वारा हत्या कर गायब कर दिए गए सिर की तलाश में जुटी है। पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन करते अपराधी की पहचान मे जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में आंधी-वज्रपात के बाद ऐक्शन में नीतीश सरकार, सभी DM को मिला यह आदेश
ये भी पढ़ें:बिहार में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं, इन जिलों में येलो अलर्ट; मौसम का हाल