भरी पंचायत में आंख में डाली मिर्ची फिर चाकू घोंप-घोंपकर मर्डर, बिहार में सनसनीखेज वारदात
- युवक हाफिज बरकतुल्ला महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर गांव का रहने वाला था। हाफिज बरकतुल्लाह की हत्या की खबर सुनने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बिहार में भरी पंचायत में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पंचायत के बीच एक युवक का मर्डर कर दिया गया। वारदात पूर्णिया जिले की है। बताया जा रहा है कि बीच पंचायत में पहले युवक की आंखों में मिर्च झोंका गया और फिर वहीं पर चाकू घोंप-घोंपकर उसे मार डाला गया। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जमिरा गांव में शुक्रवार की देर शाम घरेलू विवाद को लेकर उठे विवाद में बहन के ससुराल विवाद सुलझाने गए भाई की पत्थर व चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई।
युवक हाफिज बरकतुल्ला महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर गांव का रहने वाला था। हाफिज बरकतुल्लाह की हत्या की खबर सुनने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के संबंध में मृतक के मामा सुलेमान के मुताबिक बताया कि हाफिज की बहन की उनकी ससुराल वालों से कहासुनी हो गई थी।
इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती बुलाई गई थी। इसमें हाफिज को भी बुलाया गया था। भरी पंचायती में बहन की ससुरालवालों ने पहले बरकतुल्लाह का आंख में मिर्ची डाल दी। इसके बाद चाकू से घोंप घोंपकर उनकी हत्या कर दी।