Summer Holidays in Delhi: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 मई से होंगी गर्मी की छुट्टियां, देखें एकेडमिक कैलेंडर
राजधानी दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है। नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, छात्रों का 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

राजधानी दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है। नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, छात्रों का 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। छठी से आठवीं क्लास के लिए एडमिशन पूरे साल स्कूल स्तर पर जारी रहेंगे, जबकि नॉन प्लानड एडमिशन तीन चक्रों में होंगे और इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी तीन चरणों में होगा।
पांचवीं, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 8 मई को आएगा। इसके अलावा मिड-टर्म एग्जाम 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूलों के लिए वार्षिक स्कूल कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार, शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक होंगी। वहीं, सर्दियों की छुट्टियां एक जनवरी से 15 जनवरी तक होंगी। निदेशालय ने कहा कि छठी से नौवीं क्लास के लिए प्लान्ड एडमिशन 1 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे।